Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणाभिवानीसरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग...

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया

- Advertisment -

गृहमंत्री के निर्देश पर जूईकलां पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया और पैसा वापसी का चेक भी दिया जो बाउंस हो गया।

- Advertisment -

भिवानी। सरकारी नौकरी के दीवाने युवा धोखेबाजों के चुंगल में फंस ही जाते हैं। अब रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज को दी। गृहमंत्री के निर्देश पर जूईकलां पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया और पैसा वापसी का चेक भी दिया जो बाउंस हो गया।

जूईकलां पुलिस थाना में दी शिकायत में जूई खुर्द निवासी मंजीत ने बताया कि 2022 में आरोपी उसके घर आया था। उसने उसे बताया कि उसकी रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से जान पहचान है। उसके परिवार के सदस्य को रेलवे में नौकरी लगवा देगा। आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये की मांग की। उसने बताया कि इस दौरान आरोपी को अलग अलग तारीख को पैसे दिए गए। इस तरह से आरोपी ने रुपये लेने के बाद छह मई 2022 को ज्वाइनिंग लेटर व सिलेक्शन लेटर भी दिया।

इसके बाद बकाया राशि की मांग की। आरोपी को कुल सात लाख रुपये दे दिए लेकिन रेलवे में नौकरी नहीं लगी और ज्वाइनिंग लेटर भी फर्जी पाया गया। इसके बाद जब आरोपी से पैसे वापस मांगे तो पहले तो टालमटोल करने लगा और बाद में उसने डेढ़ लाख रुपये का चेक नवंबर 2022 को दिया। इसके बाद एक चेक साढ़े तीन लाख रुपये का 14 नवंबर को दिया। मगर बैंक में ये दोनों चेक लगाने के बाद बाउंस हो गए।

आरोपी ने नौकरी के नाम पर ठगी की पुलिस को शिकायत दी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी। इसके बाद इस मामले में जूईकलां पुलिस थाना में आरोपी गांव लेघा निवासी कपिल के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular