Thursday, May 9, 2024
HomeहरियाणाभिवानीHaryana Politics : किरण चौधरी बोलीं- पार्टी का फैसला सिर माथे, श्रुति...

Haryana Politics : किरण चौधरी बोलीं- पार्टी का फैसला सिर माथे, श्रुति ने कहा- मैं सर्वे में ऊपर थी

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Politics : भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से श्रुति चौधरी को टिकट न दिए जाने के बाद किरण चौधरी ने अपने समर्थकों की बैठक की। इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी का फैसला सिर माथे पर। वह पार्टी का झंडा बुलंद करेंगी।

किरण चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को लेकर कहा कि जिस प्रकार से राव दान सिंह ने उनके पिछले लोकसभा चुनाव में जबरदस्त कार्य किया था, वो उससे भी जबरदस्त कार्य उनके लिए करेंगी।

वहीं श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, मैं सर्वे में भी ऊपर थी, लेकिन पार्टी में बहुत सी बातें होती हैं। जो निर्णय लिया उसके हिसाब से काम करेंगे। राव दान सिंह की मदद के सवाल पर श्रुति ने कहा कि मदद करेंगे। चाहते हैं यहां से सीट निकले। ये हलका की लड़ाई का सवाल है।

वहीं उन्होंने अपने समर्थकों से कांग्रेस के संस्कारों और चौ. बंसीलाल व चौ. सुरेंद्र सिंह जी के विचारों के अनुरूप सशक्त हरियाणा निर्माण हेतु पूरे मन से लग जाने की अपील की।

पहली बार बंसीलाल परिवार, चुनावी से बाहर

पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव हो रहे हो और इन चुनावों में पूर्व सीएम स्व. बंसीलाल परिवार का कोई न कोई व्यक्ति चुनाव न लड़ता हो। यह पहली बार हो रहा है। बताते है कि वर्ष 1977 में भिवानी लोकसभा का गठन हुआ था। लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद चार बार बंसीलाल, चार बार सुरेंद्र सिंह तथा दो बार श्रुति चौधरी ने चुनाव लड़ा। रिजल्ट चाहे कोई भी रहा हो, लेकिन हर चुनाव में इस परिवार की भागीदारी जरूर रही है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular