Thursday, May 9, 2024
Homeहरियाणारोहतकझगड़ा छुड़वाने जाना रोहतक पुलिस को पड़ा भारी, युवकों ने गला पकड़...

झगड़ा छुड़वाने जाना रोहतक पुलिस को पड़ा भारी, युवकों ने गला पकड़ की हाथापाई

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने जाना रोहतक पुलिस के जवानों को भारी पड़ गया। झगड़ा कर रहे युवक आपस में उलझना छोड़ पुलिसकर्मियों से ही उलझ पड़े। पहले उनका गला पकड़ लिया और फिर शटर नीचे कर बंधक बनाने का प्रयास किया। वारदात उस समय हुई जब बहु अकबरपुर थाने के जवान गश्त पर गांव भाली आनंदपुर में गए थे। इसी दौरान झगड़ा कर रहे 2 युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उल्टा पुलिस वालों के साथ झगड़ा आरंभ कर दिया। बहु अकबरपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

रोहतक पुलिस के हवलदार कुलदीप ने बहु अकबरपुर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह रात को वह सरकारी गाड़ी में गश्त पर थे। उनके साथ पुलिसकर्मी सुनील भी मौजूद थे। वह रोहतक के ऑपरेशन आक्रमण के तहत गांव भाली आनंदपुर रेलवे लाइन से आगे चले तो बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर के पास पहुंचे। वहां बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर के ऑफिस का आधा शटर खुला हुआ था और तेज आवाज आ रही थी, ऐसा लगा जैसे झगड़ा हो रखा हो।

उन्होंने बताया कि झगड़े की संभावना होने के चलते वह साथी कर्मचारी के साथ शटर खोलकर अंदर चला गया। अंदर दो युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। जब पुलिसकर्मी अंदर गए तो झगड़ा कर रहे युवक बदतमीजी करने लगे और पुलिस वालों से कहा कि तुम्हारी अंदर आने की हिम्मत क्यों हुई। उन युवकों ने झगड़ा आरंभ कर दिया और पुलिस वालों का गला पकड़ लिया। वहीं आरोपियों ने पुलिसवालों को बंधक बनाने का प्रयास करने के लिए शटर बंद करने लगे।

पुलिसकर्मी कुलदीप ने बताया कि दोनों आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी। लग रहा था कि दोनों आरोपी नशे में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस वालों ने मदद के लिए अन्य जवानों को बुलाया। जिसके बाद आरोपी धक्का देकर मौके से फरार हो गए। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपी यहां बैठकर रातभर शराब पार्टी करते थे और शराब बेचते थे। जिन्होंने पुलिस के सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और पुलिस को बंधक बनाकर हाथापाई की। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दे दी।

रोहतक के बहु अकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी गश्त पर थे। इस दौरान दो युवकों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और बंधक बनाने का प्रयास किया है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular