Monday, May 20, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवदुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखा पत्र- विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर...

दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखा पत्र- विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Political News : हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को पत्र लिखा। दुष्यंत ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है।

दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लिया है ऐसे में भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। उन्होंने मांग की विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करें। दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा है कि सदन में सदस्यों की संख्या 88 है। बीजेपी के पास 40 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 30, जेजेपी के 10, निर्दलीय 6, हलोपा और इनेलो के पास 1-1 है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।

बता दें विधायक सोमबीर सांगवान, विधायक रणधीर गोलेन और विधायक धर्मपाल गोंदर ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद प्रदेश की राजीनीति गरमाई हुई है। वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफे की मांग की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular