Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व दो कारतूस...

रोहतक में अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद, हुआ ये खुलासा

- Advertisment -

CIA-1 प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही महावीर के नेतृत्व में CIA-1 की टीम नांदल रोड लाखनमाजरा के पास गश्त पर मौजूद थी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में अवैध हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार हुआ है और उसके पास से देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

CIA-1 प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही महावीर के नेतृत्व में CIA-1 की टीम नांदल रोड लाखनमाजरा के पास गश्त पर मौजूद थी। गश्त के दौरान गांव नांदल की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान सोनीपत के गांव धनाना निवासी पवन उर्फ पौना के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना लाखनमाजरा में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी ने 2016 में अपने ही गांव के युवक सुनील की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर आरोपी के खिलाफ थाना बरौदा जिला सोनीपत में मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। आरोपी ने हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील कर रखी है। फिलहाल आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular