Saturday, May 18, 2024
HomeपंजाबSFJ प्रमुख पन्नू की धमकी के बाद पंजाब एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई...

SFJ प्रमुख पन्नू की धमकी के बाद पंजाब एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रतिबंध लागू

- Advertisment -
- Advertisment -

खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा एयर इंडिया की उड़ानों को उड़ाने की दी गई धमकी के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है। इसे लेकर भारत के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने सोमवार को सख्त आदेश जारी किए हैं, जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि – एयर इंडिया के यात्रियों को 30 नवंबर तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और पंजाब के सभी हवाई अड्डों पर दोहरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। जिससे यात्रियों का काफी समय बर्बाद होगा, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने इस फैसले को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैडों, उड़ान स्कूलों, विमानन प्रशिक्षण संस्थानों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही भारतीय एजेंसियां ​​लगातार खतरे की जानकारी साझा कर रही हैं।

अकाली दल ने घोषित किया उम्मीदवार, एडवोकेट धामी फिर बनेंगे SGPC अध्यक्ष!

आपको बता दें कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि TAEP (टेम्परेरी एयरपोर्ट एंट्री पास) पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular