Friday, May 17, 2024
Homeधर्मजानिए कब है पहला बड़ा मंगल, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न

जानिए कब है पहला बड़ा मंगल, हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न

- Advertisment -
- Advertisment -

Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म में बड़ा मंगलवार का अत्यधिक महत्व होता है। आज से ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो चुरी है। इस महीने में बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है। ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है। ज्येष्ठ मास में इस बार चार मंगलवार पड़ रहे हैं।  पहला मंगलवार 09 मई 2023 (Bada Mangal 2023) को और आखिरी यानी चौथा मंगलवार 30 मई 2023 को है।

जानिए कब है पहला बड़ा मंगल (Bada Mangal 2023) 

पहला बड़ा मंगल 09 मई, दूसरा बड़ा मंगल 16 मई, तीसरा बड़ा मंगल 23 मई, चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023 को है। बड़ा मंगल पर बजरंगी की पूजा, व्रत और दान करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से राहत मिलती है।

बड़ा मंगल शुभ मुहर्त-

  • चर (सामान्य)- सुबह 09.00 – सुबह 10.36
  • लाभ (उन्नति) – सुबह 10.36 – 12.13
  • अमृत (सर्वोत्तम) – दोपहर 12.13 – दोपहर 01.49

बड़ा मंगल की पूजा विधि 

बड़ा मंगल के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात व्रत का संकल्प लें। बड़ा मंगल के दिन लाल कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। अपने कमरे के ईशान कोण में चौकी पर हनुमान जी की तस्वीर रखें। हनुमान मंदिर में भी कर सकते हैं। सबसे पहले बजरंगी को सिंदूर अर्पित करें। इसके बाद लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल फल, पान का बीड़ा, केवड़ा इत्र, बूंदी, चढ़ायें। इस मंत्र का जाप जाप करें ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय, प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय। इस दिन किसी विशेष कामना पूर्ति के लिए हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने बिहार के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन

जीवन में तमाम सभी परेशानियों को दूर करने के लिए बड़ा मंगल को गुलाब के फूल के केवड़े को हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो जायेंगी। नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए मंगलवार को हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ायें। ऐसा करने से नौकरी में तरक्की मिलती है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular