Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकपहलवानों के समर्थन में आये MDU स्टूडेंट्स, प्रदर्शन कर WFI अध्यक्ष बृजभूषण...

पहलवानों के समर्थन में आये MDU स्टूडेंट्स, प्रदर्शन कर WFI अध्यक्ष बृजभूषण का फूंका पुतला

- Advertisment -

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, रोहतक में MDU के छात्रों ने किया प्रदर्शन, दिल्ली बाईपास पर छात्रों ने फूंका पुतला, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, छात्रों ने पहलवानों के लिए न्याय की मांग

- Advertisment -

रोहतक। पहलवानों के धरने प्रदर्शन को राजनेताओं और अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों का भी समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में पहलवानों के समर्थन में सोमवार को MDU के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस से दिल्ली बाईपास तक पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। उन्होंने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की। छात्रों ने कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बृजभूषण पर FIR दर्ज की है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बृज भूषण शरण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी

MDU के छात्रों ने कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर यूनिवर्सिटी से दिल्ली बाइपास तक प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और बृजभूषण का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों ने कहा कि हम लोग यहां पर देश का गौरव बढ़ाने वाले पहलवानों के समर्थन में आए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं लेकिन आज बेटी जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं, उनके लिए न्याय की बात कोई नहीं सुन रहा है।

छात्रों ने कहा कि पहलवान लगभग 15 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार अपने सांसद को बचाने में लगी है। ये खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतकर लाते हैं। हर कोई इनका मान सम्मान करता है, लेकिन इनको सम्मानित करने की बजाय उल्टे प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी मांग है कि बृजभूषण को जल्दी गिरफ्तार किया जाए। बता दें दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश जाने-माने पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत दर्जनों पहलवान न्याय की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में कई दिनों से पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular