Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणामणिपुर में फंसे हरियाणा के 16 छात्र, छात्रों को सकुशल वापस लाने...

मणिपुर में फंसे हरियाणा के 16 छात्र, छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए सीएम ने खुद संभाली कमान

- Advertisment -

मणिपुर से छात्रों को वापिस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और 16 छात्रों के अलावा यदि कोई और छात्र की भी सूचना प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापस लाया जाएगा।

- Advertisment -

चंडीगढ़। मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पढ़ाई करने गए प्रदेश के 16 छात्रों को वापिस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मणिपुर की हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों को जल्द से जल्द लाने के लिए पूरी व्यवस्था करें। सरकार ने छात्रों की सूची तैयार कर ली है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 16 छात्र मणिपुर में विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनकी ईच्छानुसार उन्हें वापिस लाया जाएगा।

मणिपुर से सुरक्षित निकाले जा रहे लोग

आज देर रात तक मणिपुर में रह रहे हरियाणवी छात्र वापस लौटेंगे। मणिपुर से कोलकाता की कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए पहला बैच जिसमें 5 बच्चे हैं उन्हें आज दिल्‍ली पहुँचाया जायेगा। पांचों छात्र अगरतला पहुँच चुके हैं। इनमे महेंद्रगढ़ के कमलकांत, जींद की रितु, पलवल की शिवानी, सिरसा की नेहा रानी और रोहतक के सागर कुंडू को मणिपुर से अगरतला लाया गया है। अभी तक मणिपुर में हरियाणा के 16 छात्र होने की सूचना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं पल-पल की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मणिपुर में हरियाणा के सभी छात्र सुरक्षित और सरकार के संपर्क में हैं। आज रात 11:10 पर विद्यार्थियों का पहला बैच दिल्ली पहुंच जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है और 16 छात्रों के अलावा यदि कोई और छात्र की भी सूचना प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापस लाया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों तथा मुख्य सचिव के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हर स्थिति का अपडेट ले रहे हैं। मणिपुर के मुख्य सचिव ने बताया है कि वहां हरियाणा के सभी छात्र सु‌रक्षित हैं और उन्हें हर सुविधा प्रदान की जा रही है। किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है।

प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा के 5 छात्र एनआईटी, मणिपुर, 8 छात्र आईआईआईटी, मणिपुर और 3 छात्र एनएसयू, मणिपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों को वापस हरियाणा लाने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। चूंकि, अन्य राज्य भी अपने राज्यों के छात्रों को मणिपुर से निकाल रहे हैं, इसलिए फ्लाइट्स की व्यवस्तता व एयर ट्रैफिक के अनुसार हरियाणा सरकार कोलकाता से दिल्ली रूट पर भी विचार कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिस प्रकार सरकार ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए अथक प्रयास किए थे और नागरिकों की सकुशल वतन वापसी करवाई थी, उसी प्रकार मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से भी छात्रों को सकुशल अपने घर लाया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular