Tuesday, April 23, 2024
Homeबिहाररेलवे ने बिहार के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने बिहार के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: बिहार जाने के लिए अक्सर ट्रेनों में टिकट के लिए काफी मारामारी होती है। जल्दी कंफर्म टिकट नहीं मिलती है। सबसे ज्यादा मुश्किल तो छुट्टियों के समय में होता है। इस गर्मियों की छुट्टियों में भारतीय रेलवे की ओर से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाई है। रेलवे ने गुजरात, महाराष्ट्र से बिहार के बीच इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है।

तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) 

कुल 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। पहली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा (09421) के बीच चलेगी। आज से इस ट्रेन का परिचालन शुरु हो गया है जो कि 26 जून तक जारी रहेगा। आज  शाम 4.10 बजे यह अहमदाबाद से खुलेगी और बुधवार को तड़के 2.15 पर दरभंगा पहुंच जायेगी। यह वीकली स्पेशल ट्रेन है। आप इस ट्रेन के बारें में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके लिए  आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 

महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फलना, किशनगढ़, जयपुर, यमुना ब्रिज, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, रक्सौल और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों के साथ कुल 23 स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास का डिब्बा नहीं दिया गया है। वहीं दरभंगा से अहमदाबाद के लिए ट्रेन नंबर  (09422) का परिचालन बुधवार से शुरु होगा।

9 मई से अहमदाबाद समस्तीपुर ट्रेन का परिचालन

9 मई से अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए (09413) ट्रेन शुरु होगी। यह ट्रेन 27 जून तक चलेगी। इसकी शुरुआत अहमदाबाद से मंगलवार को शाम करीब 4.35 पर होगी और  गुरुवार सुबह 4 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन वडोदरा, सूरत भुसावल, माणिकपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना और बरौनी होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में घर पर गिरा मिग-21 लड़ाकू विमान, 3 लोगों की मौत

वहीं 9 मई से ही मुबंई सेंट्रल से बरौनी जंक्शन (09061) के लिए ट्रेन का परिचालन होगा। ये ट्रेन  सुबह 11 बजे चलना शुरू करेगी और गुरुवार को सुबह 6 बजे बरौनी जंक्शन पहुंच जाएगी। ये ट्रेन बोरीवली, सूरत, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, वाराणसी, बक्सर, आरा और हाजीपुर होते हुए बरौनी पहुंचेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular