Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नशा अभियान के दौरान पुलिस के हाथ लगी एक और...

रोहतक में नशा अभियान के दौरान पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, इस गिरोह का पर्दाफाश

- Advertisment -

हरिपाल ने बताया कि वह मनीष के साथ एटीएम के बाहर खड़े होते थे। उनकी नजर ऐसे व्यक्ति पर रहती थी जिसे एटीएम की ज्यादा जानकारी न हो। पैसे निकालने वाले व्यक्ति के पास जिस बैंक का एटीएम होता था वह भी वैसा ही एटीएम जेब से निकाल लेते थे।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पुलिस ने रविवार को नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने जिन 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की। आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक और बड़ी वारदात और गिरोह का खुलासा हो गया। पकडे गए आरोपियों में से 2 युवक एटीएम कार्ड बदलकर शहर में रुपए निकालने का गिरोह चला रहे थे। जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुखिया हरिपाल करतारपुरा का ही रहने वाला है। जबकि उसका साथी दिल्ली के सुल्तानपुरी का मनीष है। दोनों शहर के एटीएम के पास सक्रिय रहते थे। जिन लोगों को पैसे निकालने में दिक्कत होती थी। उनकी मदद के नाम पर एटीएम बदल देते थे। दोनों के पास से 71 एटीएम कार्ड मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक एसबीआई के हैं। पुलिस ने हरिपाल और मनीष के पास से 5 मोबाइल फोन, 2 बाइक, 1 कार, 2 स्वाइप मशीन, 1 लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

जैसा कि हरिपाल ने पुलिस को बताया, किस तरह से एटीएम से निकालते थे पैसा हरिपाल ने बताया कि वह मनीष के साथ एटीएम के बाहर खड़े होते थे। उनकी नजर ऐसे व्यक्ति पर रहती थी जिसे एटीएम की ज्यादा जानकारी न हो। पैसे निकालने वाले व्यक्ति के पास जिस बैंक का एटीएम होता था वह भी वैसा ही एटीएम जेब से निकाल लेते थे।

मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल देते थे। इसके बाद पिन पूछते थे। कार्ड बदला होने के कारण पिन मैच नहीं होता था । इसके बाद कार्ड के काम न करने की बात कह उसका एटीएम लेकर चले जाते थे और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। हरिपाल पर कुल 2 केस हैं। एक केस वर्ष- 2022 में सिटी थाने में दर्ज किया गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular