Friday, May 10, 2024
Homeदेशअमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था कल होगा रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था कल होगा रवाना

- Advertisment -
- Advertisment -

Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ (Amarnath Yatra)  की वार्षिक यात्रा का प्रारंभ होने जा रहा है। 1 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही अमरनाथ यात्रा के लिए 30 जून यानि की कल से श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना होगा। वहीं बिना पंजीकरण जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुधवार को तत्काल पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी कि भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। गुफा मंदिर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जगह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों की तैनाती हुई है, जो माउंटेन वारफेयर में ट्रेंड होते हैं।

पंजीकरण नहीं होने पर श्रद्धालु कोई फ्रिक ना करें (Amarnath Yatra) 

हर साल हजारों की संख्या में जम्मू में ऐसे श्रद्धालु पहुंंचते हैं जिन्होंने यात्रा में पंजीकरण नहीं करवाया होता है। बिना पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालु  भी यात्रा पर रवाना हो सके, इसके लिए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से जम्मू में तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था की जाती है।

अमरनाथ यात्रा की अवधि इस बार 62 दिनों की होगी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 27 जून को अमरनाथ यात्रा की व्यापक सुरक्षा समीक्षा की. नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की, जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी और खुफिया विभाग, सेना के अधिकारी शामिल हुए थे। इस साल अमरनाथ यात्रा की अवधि 62 दिनों की होगी। यात्रा की 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेगी।

साधु-संतों के लिए अमरनाथ यात्रा में सुविधा होगी खास

प्रशासन की ओर से साधु-संतों के लिए खास व्यवस्था की गई है। साधु-संतों के यात्रा पंजीकरण के लिए हर साल की तरह इस बार भी परेड इलाके स्थित गीता भवन व पुरानी मंडी के राम मंदिर में पंजीकरण के साथ ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, सरकार देगी 30 इनाम

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular