Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, सरकार देगी...

हरियाणा में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, सरकार देगी 30 इनाम

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Police: हरियाणा सरकार की ओर से अब बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों (Haryana Police) को सम्मानित किया जायेगा। हर साल सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को 30 इनाम दिए जायेंगे। इनमें से 10 पुरस्कार मुख्यमंत्री के जरिए दिए जायेंगे तो 10 इनामों को हरियाणा के गृहमंत्री वितरित करेंगे। जबकि 10 इनामों का वितरण राज्य के DGP द्वारा किया जायेगा। बहुत ही जल्द गृहमंत्री अनिल विज की ओर से इसकी घोषणा की जायेगी।

 4 जुलाई को होने वाली अर्जेंट कैबिनेट मीटिंग में इसकी चर्चा होगी (Haryana Police) 

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बहुत ही जल्द हम 30 इनामों की शुरुआत करेंगे। अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को 10 इनाम मुख्यमंत्री, 10 होम मिनिस्टर और 10 DGP की ओर से पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे। अनिल विज ने बताया कि  4 जुलाई को अर्जेंट प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी और इस मामले को पास करवाकर इसे लागू करेंगे। हर साल ये इनाम वितरित किए जायेंगे। इस प्रयास से पुलिस विभाग के प्रदर्शन का स्तर ऊंचा उठ सकें।

अफ्रीकी नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान 

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में नशे में लिप्त विदेशी नागरिकों खास तौर पर अफ्रीकी नागरिक, जो सबसे ज्यादा नशा तस्करी में लिप्त है, उनके खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर डिपोर्ट करने का काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार के साथ बातचीत की जायेगी।

ये भी पढ़ें- सावन के शिवरात्री पर बन रहा है खास संयोग

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular