Thursday, May 2, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवजैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस 'क्रैश', कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का...

जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस ‘क्रैश’, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

जैसलमेर। जैसलमेर में मंगलवार को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान तेजस विमान क्रैश हो गया। फाइटर प्लेन शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है। गिरने के बाद इसमें आग लगी। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए। दोनों पायलट सुरक्षित है।

एक तरफ जैसलमेर से 100 किलोमीटर दूर पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं की ओर से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। दूसरी तरफ जैसलमेर शहर के पास यह फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। बता दें पीएम मोदी जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार दोपहर को युद्धाभ्यास देखने पहुंचे थे और हादसे के समय पोकरण में ही मौजूद थे। देश की तीनों सेनाएं आज पोकरण में पीएम के सामने अपना प्रदर्शन कर रही है । इस युद्धाभ्यास में पहली बार देश में स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, “भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।” बताया जा रहा कि,”जैसलमेर शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है। गिरने के बाद इसमें आग लगी। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही। फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए। दोनों पायलट सुरक्षित है।

आग का गोला बनकर घनी आबादी वाले इलाके में गिरा तेजस

तेजस के क्रैश होने की यह पहली घटना है। ये घटना जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास हुई। तेजस आग का गोला बनकर घनी आबादी वाले इलाके में जा गिरा। साथ ही एक हॉस्टल की दीवार से भी टकराया। घटना के समय हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया। इससे पहले इलाके में धुएं का गुबार देखा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

पिछले महीने की शुरुआत में, भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन के पास नागरिक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालाँकि, किसी को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular