Wednesday, May 8, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवGuru Jambheshwar University : जीजेयू में बीएससी-बीएड तथा बीए-बीएड कोर्सेज में दाखिले...

Guru Jambheshwar University : जीजेयू में बीएससी-बीएड तथा बीए-बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए 30 अप्रैल तक करें आवेदन

- Advertisment -
- Advertisment -

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू होने वाले बीएससी-बीएड और बीए-बीएड कोर्सेज के दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। ये दाखिले नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, नई दिल्ली एनसीटीई की ओर से किए जाएंगे।

जीजेयू को एनसीटीई द्वारा इंटेग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आईटीईपी के लिए चयनित किया है। यह विश्वविद्यालय आईटीईपी को देशभर में संचालित कर रहे 64 शिक्षण संस्थानों में से एक होगा।

जीजेयू के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इन चार वर्षीय इंटेग्रेटिड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्रामों मेंदाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय शिक्षा एजेंसी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। दाखिला प्रक्रिया 13 अप्रैल से जारी है। ये कोर्स रोजगारपरक हैं।

वीसी ने बताया कि आईटीईपी के तहत बीएससी-बीएड और बीए-बीएड कोर्सेज के लिए 50-50 सीटें निर्धारित की गई हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के तहत ये कोर्सेज संचालित किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्रालय के एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कौशलयुक्त शिक्षक तैयार करने के लिए ये कोर्स शुरू किए गए हैं। जीजेयू में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध व शिक्षण व्यवस्था है। इन्हीं व्यवस्थाओं के चलते इस विश्वविद्यालय को इन कोसों के लिए चुना गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular