Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अलग अलग जगह पर युवक-युवती ने किया सुसाइड, फांसी के...

रोहतक में अलग अलग जगह पर युवक-युवती ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे पर लटके मिले दोनों के शव

- Advertisment -

रोहतक के अलग अलग इलाकों से एक युवक और एक युवती ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवक का शव गुरुवार सुबह अपने घर में लटका मिला तो वही युवती का शव कल सुबह कमरे में फंदे से लटकी मिली।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में युवाओं की सहनशक्ति धीरे धीरे खत्म हो रही है और इसी के चलते वे अपनी जान लेने में भी गुरेज नहीं कर रहे। रोहतक के अलग अलग इलाकों से एक युवक और एक युवती ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवक का शव गुरुवार सुबह अपने घर में लटका मिला तो वही युवती का शव कल सुबह कमरे में फंदे से लटकी मिली। युवक रोहतक की राम गोपाल कलोनी का रहने वाला 30 वर्षीय सुमित है तो वही युवती सेक्टर 1 में घरेलू नौकरानी का काम करती थी और झारखंड की रहने वाली थी। वह चार दिन पहले ही काम के लिए आई थी। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए है और परिजनों को सूचित कर दिया है।

पहला मामला रोहतक की रामगोपाल कॉलोनी का है जहां एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसका पता गुरुवार सुबह उस समय लगा जब परिवार वाले युवक के कमरे में गए। उस दौरान देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी जरूरी सबूत जुटाए। इसके बाद शव को पीजीआई भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, युवक के सुसाइड किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं है।

पुलिस जांच के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित निवासी गोपाल कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार सुमित ने घर पर ही फांसी का फंदा लगा लिया। जब परिवार वालों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। परिवार वालों ने जब तक सुमित को संभाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि युवक के आत्महत्या किए जाने कारणों का खुलासा नहीं है। युवक के मोबाइल की हिस्ट्री चेक की जाएगी। फिलहाल परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।

युवती ने पंखे से फंदा लगा दी जान

मृतका तारा का फाइल फोटो

दूसरा मामला सेक्टर-1 का है जहां जहां पेट्रोल पंप संचालक राकेश जैन के घर चार दिन पहले आई घरेलू नौकरानी का शव बुधवार सुबह फंदे से लटका मिला। मकान मालिक का कहना है कि 18 वर्षीय तारा दासी ने आत्महत्या की है, जो झारखंड के जिला पाकुर के गांव पटपहारी की रहने वाली है। पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस जांच के अनुसार तारा 18 नवंबर को दिल्ली की एजेंसी के माध्यम से रोहतक के सेक्टर एक स्थित राकेश जैन के मकान पर नौकरानी बनकर आई थी। मंगलवार रात तक वह ठीक थी और रात को अपने कमरे में जाकर सो गई। वहीं बुधवार सुबह वह नहीं उठी। इसके बाद मकान मालकिन उसके कमरे में गई। उसने देखा कि तारा पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर फांसी पर लटकती हुई मिली। उसकी आंखें खुली थी। लगा कि वह अभी जिंदा है। तत्काल चुन्नी काटकर उसने अस्पताल ले जाने लगे तो वह दम तोड़ चुकी थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना पाकर अर्बन एस्टेट थाने से एएसआई प्रदीप बल्हारा मौके पर पहुंचे और एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को सूचित किया। दहिया मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल की।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया है। दिल्ली की एजेंसी को सूचित कर दिया है, जो परिजनों को लेकर आएगी। इसके बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। वहीं शव को शवगृह में रखवाया गया है। परिवार वाले आने के बाद उनके बयान के आधार पर कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular