Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक हाइवे पर व्यापारी से लाखों की लूट को अंजाम देने वाले...

रोहतक हाइवे पर व्यापारी से लाखों की लूट को अंजाम देने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

- Advertisment -

रोहतक में NH 152 D पर बारदाना व्यापारी से लूट को अंजाम देने वाले 5 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक मनाली से तो दूसरा कसोल से किया गया काबू

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के NH 152 D स्थित खेरड़ी टोल प्लाजा के पास पांच माह पहले हथियार के बल पर बारदाना व्यापारी से हुई लूट की वारदात में शामिल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी से कार रोककर 2.25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने दादरी के दो युवकों अमित निवासी मंडोला को हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशन मनाली व आशीष निवासी गांधी नगर को कसौल से गिरफ्तार किया है। अमित पर पांच हजार का इनाम घोषित है, जो राजस्थान के बीकानेर में हत्या के केस में सजायाफ्ता है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ये दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे।

सीआईए प्रथम प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सेक्टर-3, रोहिणी दिल्ली निवासी सुरेन्द्र ने 18 जून को शिकायत दी थी कि वह बारदाने का काम करता है। साथ ही तैयार माल भिवानी और दादरी में सप्लाई किया जाता है। 18 जून को वह भिवानी से 2.25 लाख रुपये की पेमेंट लेकर कार से वापस दिल्ली के लिए चला। दोपहर बाद करीब 3 बजकर 55 मिनट पर सुरेन्द्र नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे पिकअप ने सुरेंद्र की गाड़ी को टक्कर मार दी। पिकअप में 2 युवक सवार थे। पिकअप से उतरे एक युवक ने सुरेंद्र की गाड़ी का शीशा तोड़कर फायर कर दिया जबकि दूसरे युवक ने गाड़ी में रखे हुए 2 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद वे दोनों फरार हो गए। कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 307, 397, 379 बी, 34, 435, 201 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था।

एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा। प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने रेड करते हुए वारदात में शामिल रहे दादरी के मंडोला गांव निवासी अमित को हिमाचल प्रदेश के मनाली से और दादरी के गांधी नगर निवासी आशीष को हिमाचल प्रदेश के कसोल से गिरफ्तार किया है। अमित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ राजस्थान में हत्या का केस दर्ज है, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है और कोर्ट के आदेश पर वो पैरोल पर जेल से बाहर आया था लेकिन वापस जेल नहीं गया। अमित को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है। इस संबंध में राजस्थान के बीकानेर में केस दर्ज है। रोहतक पुलिस ने भी अमित पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। नेशनल हाइवे पर हुई लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular