Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाझज्जरनफे सिंह राठी हत्याकांड , एक कॉल से फंसे हत्यारोपी, विदेश में...

नफे सिंह राठी हत्याकांड , एक कॉल से फंसे हत्यारोपी, विदेश में की गई बातें, SP ने किए कई खुलासे

बहादुरगढ़। नफे सिंह राठी हत्याकांड में एसटीएफ हरियाणा झज्जर पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी सचिन और आशीष को गोवा से गिरफ्तार किया है। ये रेवाड़ी से गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई होते हुए हमलावर गोवा पहुंचे थे। वहीं एसपी अर्पित जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्याकांड से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।

ऐसे हुआ हत्याकांड का राजफाश

एसपी अर्पित जैन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया है। आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्याकांड का राजफाश करने में सबसे अहम पहलू वह कॉल रही, जो बराही गांव के पास हमलावर किसी से फोन पर बात कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में आगे बैठा हमलावर किसी से कॉल करता हुआ दिखाई दे रहा है। एसटीएफ प्रभारी वसीम अकरम ने बताया कि हमें इन अपराधियों से बातचीत में विदेश की आईपी भी मिले हैं। नफे सिंह राठी हत्याकांड में शामिल हमलावर पकड़े गए हैं।

फरीदाबाद मर्डर में भी शामिल थे अतुल और नकुल

30 जनवरी को फरीदाबाद में हुए मर्डर में भी इसी गैंग के सदस्य अतुल व नकुल शामिल थे। अब तक की गई छानबीन में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का मामला ही सामने आया है। उसी के दिशा निर्देश पर ये हमलावर जा रहे थे। रेवाड़ी से गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई होते हुए हमलावर गोवा पहुंचे थे। उनका खर्च भी गैंग की ओर से ही वहन किया जा रहा था।

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अर्पित जैन

सचिन और आशीष का काफी कमजोर है बैकग्राउंड

एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सचिन निवासी नांगलोई दिल्ली की प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसके खिलाफ दिल्ली में लूटपाट की दो वारदातों के अलावा सोनीपत में अवैध हथियार के संबंध में एक आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी सचिन के पिताजी सब्जी बेचने का काम करते हैं और सचिन ने नवमी क्लास तक पढ़ाई की हुई है। आरोपी आशीष निवासी नांगलोई के पिताजी की मौत हो चुकी है। वह आठवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है। आरोपी आशीष पर लड़ाई झगड़े के अपराधिक मामले दर्ज हैं।

कपिल सांगवान को लाया जाएगा भारत

एसपी अर्पित जैन ने बताया कि लंदन में मौजूद कपिल सांगवान को भारत लाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी। चार हमलावर ही शामिल होने की बात कही जा रही। चारों ट्रेन से गुजरात पहुंचे, वहां से मुम्बई से टैक्सी लेकर फिर गोवा पहुंचे। पकड़े गए दोनों आरोपी कार में पीछे सवार थे। आगे वाले अतुल व नकुल थे। अन्य हमलावरों के विदेश भागने की आशंका है इसलिए पुलिस ने सभी एयरपोर्ट पर इसकी सूचना दी गई है। अब तक चार हमलावरों के नाम ही सामने आए हैं। कार में चार हमलावर ही थे। इन्होंने ही गोलियां चलाई हैं। रेवाड़ी, अहमदाबाद, मुंबई व गोवा में सीसीटीवी फुटेज की जांच में सिर्फ यहीं चार हमलावर दिखाई दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular