Thursday, November 21, 2024
Homeज्योतिषघर की इस दिशा में ना रखें दवाइयां, वरना घर में कोई...

घर की इस दिशा में ना रखें दवाइयां, वरना घर में कोई ना कोई रहेगा हमेशा बीमार

Vastu Tips For Medicine: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर दिशा का कुछ ना कुछ महत्व होता है। यदि हम चाहते हैं कि किसी भी चीज का हमें शुभ फल प्राप्त हो इसके लिए हर चीजों का सही दिशा में होना अति आवश्यक है। ऐसे में दवाइयों का भी घर की सही दिशा में होना बहुत आवश्यक है। ये तो सबसे बड़ा सत्य है कि व्यक्ति का खराब स्वास्थ्य होना उसे दुनिया का कोई भी सुख नहीं दे सकता है। इसलिए हर धन दौलत से बड़ा किसी भी व्यक्ति के लिए उसका बेहतरीन स्वास्थ्य होता है।

दवाइयों को घर की गलत दिशा में रखने से घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बीमार ही रहता है। ऐसे में जानें कि घर की किस दिशा में दवाइयों को नहीं रखना चाहिए।

भूलकर भी घर के इस दिशा में ना रखें दवाइयां 

वास्तु शास्त्रों के जानकारों के अनुसार, कभी भी घर में उत्तर और पश्चिम में कभी भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप इस दिशा में दवाएं रखते हैं, तो इसका असर बेहद धीमा पड़ जाता है। वहीं दक्षिण पूर्व और दक्षिण दिशा में दवाएं रखने की भी भूल न करें। ऐसे में घर में बीमारी का वास बना रहता है। इसके अलावा, किचन में भी दवाओं को नहीं रखना चाहिए। इससे घर में वास्तु दोषउत्पन्न होता है और व्यक्ति बीमारियों को खींचता है।

According to Vastu Shastra Medicines Should be Kept in the Right Direction  Otherwise the Disease Might not go Away upns | इस दिशा में भूलकर भी न रखें  दवाइयां वरना बीमारियां आपके

घर में बेड के सिरहाने से लेकर स्टडी टेबल पर दवाओं को नहीं रखना चाहिए। इस जगहों पर दवा रखने से व्यक्ति के भाग्य पर प्रभाव पड़ता है। इसस दवाओं का असर कम हो जाता है। बीमारी घर के एक सदस्य से दूसरे सदस्य में घूमती रहती है।

इन दिशा में रखें दवाइयां 

हमेशा घर की ईशान कोण यानी उत्तर दिशा में दवाइयों को रखना चाहिए। इससे घर के सभी लोग स्वस्थ रहते हैं।

ये भी पढ़ें- इस साल होली पर रहेगा चंद्र ग्रहण का साया, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular