Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणाजवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 9 व 11वीं की रिक्त सीटों के...

जवाहर नवोदय विद्यालय : कक्षा 9 व 11वीं की रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए आमंत्रित

पलवल : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर पलवल के सत्र 2025-26 में लेटरी एंट्री के लिए कक्षा 9 व 11वीं की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अंतिम तिथि बढाकर 26 नवंबर 2024 कर दी गई है। अब आवेदक 26 नवंबर तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को कक्षा 9 की रिक्त सीटों पर दाखिला के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix/ तथा कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों पर दाखिला पाने के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/  पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जवहार नवोदय विद्यालय रसूलपरु की प्रधानाचार्या संजू जोशी ने बताया कि नवोदय विद्यालय रसूलपुर में कक्षा 9 व 11वीं (सत्र 2025-26) में रिक्त सीटों पर चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में लिंग, श्रेणी (सामान्य,ओबीसी,एससी,एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण, शहरी), विकलांगता और परीक्षा का माध्यम में संसोधन करने के लिए सुधार विंडो ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद दो दिनों तक खुली रहेगी। कक्षा 9 व 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/  पर विजिट कर सकते हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत: आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ नि:शुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधियां, खेलकूद योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular