Thursday, May 9, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के गोकर्ण तीर्थ पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन, देश विदेश से...

रोहतक के गोकर्ण तीर्थ पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन, देश विदेश से जुटेंगे साधु संत और श्रद्धालु

- Advertisment -

इस मौके पर यमुना पूजन, श्रीजी की हल्दी, मेहंदी, मंगलाचरण, श्रीजी पालकी, ठाकुर जी की घुड़चढ़ी, बारात के बाद श्रीकृष्ण और राधारानी के सुख के लिए जुनार पद गायन भी किया जाएगा।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के गोकर्ण तीर्थ पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सिद्ध संत बाबा लक्ष्मणपुरी महाराज की 29वीं पुण्यतिथि पर 7 जनवरी से शुरू होगा। इसमें आयोजन साधु संत समाधि पर माथा टेकने पहुंचेगे। इसके साथ ही इस आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से करीब 50 हजार श्रद्धालु अपने आराध्य संतों की समाधियों पर मत्था टेकने और दर्शन-पूजन ​को आएंगे।

भंडारे में बन रहा देसी घी से लड्डू बूंदी का प्रसाद

डेरा परिसर में कार्यक्रम की तैयारी एक जनवरी से ही प्रारंभ है। जहां आश्रम को विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है। वहीं, भक्तों को उपहार में देने के लिए भंडारे में एक सप्ताह से देसी घी से लड्डू बूंदी आदि का प्रसाद बन रहा है। डेराश्री बाबा लक्ष्मणपुरी महाराज गोकर्ण परिसर में 7 जनवरी को ठाकुर जी का ब्यावला समारोह किया जाएगा। शाम 5 बजे रात 9 बजे के बीच वैदिक व्यवस्था और रीति-रिवाज से श्रीराधा-कृष्ण का विवाहोत्सव होगा।

इस दिन गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज वधू पक्ष और महंतश्री स्वामी कमल पुरी महाराज वर पक्ष की तरफ सभी रस्में निभाएंगे। इस मौके पर यमुना पूजन, श्रीजी की हल्दी, मेहंदी, मंगलाचरण, श्रीजी पालकी, ठाकुर जी की घुड़चढ़ी, बारात के बाद श्रीकृष्ण और राधारानी के सुख के लिए जुनार पद गायन भी किया जाएगा। आठ जनवरी को भजन-संध्या, 9 को रक्तदान शिविर गोकर्ण तीर्थ परिसर में 8 जनवरी की शाम 7 से रात 10 बजे तक भजन-संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्णिमा साध्वी गुरुकृपा आधारित भजनों की प्रस्तुति देंगी, जबकि 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर लगेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे भोग डालने के बाद लगाए गए भंडारे में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। महंत बाबा लक्ष्मण पुरी महाराज की पुण्यतिथि पर भंडारे का निरीक्षण करते महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज। तैयारी . सिद्ध संत बाबा लक्ष्मणपुरी महाराज की 29वीं पुण्यतिथि पर 3 दिवसीय आयोजन कल से

गोकर्ण पीठाधीश्वर स्वामी कपिल पुरी जी के अनुसार गुुरुघर आकर श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त करें: कपिल पुरी सद्गुरुदेव स्वामी लक्ष्मणपुरी महाराज की पुण्यतिथि पर 3 दिवसीय आयोजन 7 जनवरी से शुरू होगा। गोकर्ण तीर्थ परिसर में तैयारियां चल रही हैं। भंडारे में प्रसाद बन रहा है। इस अवसर भक्तजन गुरुघर आकर सिद्ध संतों की समाधि स्थल पर मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular