Friday, May 3, 2024
Homeरोजगारयूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

यूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

- Advertisment -
- Advertisment -

UP Government Job: उत्तर  प्रदेश में सरकारी नौकरी (UP Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया को शुरु कर दिया है। चयन प्रक्रिया के लिए आयोग की ओर से  प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी-2022) भी आयोजित की जायेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।

382 पदों पर होगी भर्ती (UP Government Job) 

कुल 382 पदों पर भर्ती  प्रक्रिया होगी। 382 पदों में से 153 पद अनारक्षित कैटेगरी के लिए है। अनुसूचित जाति के लिए 80 पद हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 103 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 38 पद रिजर्व किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता 

इन पदों पर भर्ती के लिए 1986 के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय एक्सरे में डिप्लोमा या  फिर उक्त संकाय द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अहर्ता रखने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य होंगे।

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क की बात करें तो  इन पदों पर भर्ती के लिए 25 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। शॉर्टलिस्टिंग में आने वाले उम्मीदवार से अलग से फीस भी ली जाएगी। जो उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http:/upsssc.gov.in पर दिए गए लिंक पर आवेदन करना होगा।

आवेदन करने की तारीख 

15 जून 2023 से 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में गलती सुधारे के लिए 12 जुलाई तक मौका दिया गया है। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/23060818420398… है।

 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular