Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के इस रूट पर ट्रेन की राह देख रहे रेल यात्रियों...

रोहतक के इस रूट पर ट्रेन की राह देख रहे रेल यात्रियों को अभी करना होगा और इंतजार, जाने वजह

- Advertisment -

नॉर्दर्न रेलवे जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार डोभ स्टेशन तैयार है। महम-हांसी का मार्ग पर भी तेजी से निर्माण चल रहा है। इसके बाद डोभ में यात्री ट्रेनों का ठहराव जल्द करने की प्रक्रिया चल रही है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के डोभ स्टेशन पर ट्रेन रुकने के लिए अभी आसपास के गांव के लोगों को इंतजार करना पड़ गया है। क्योंकि हांसी-महम मार्ग तैयार होने के बाद ही डोभ के स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव हो पाएगा। जबकि इस नए मार्ग के बनने में अभी करीब समय लग सकता है। रोहतक जंक्शन से 7 किमी. की दूरी पर डोभ में पहले हॉल्ट होता था। फिर लोगों ने यहां पर स्टेशन बनाने की मांग उठाई।

3 साल तक चले कार्य के बाद इसे स्टेशन के तौर पर विकसित किया गया। जिससे वर्ष 2022 के मई माह में रेलवे की दि‍ल्ली डिवीजन ने अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल किया। साथ ही यहां पर मालगाड़ियों का ठहराव शुरू कर दिया। इससे स्टेशन पर माल उतारने का काम शुरू होने के बाद चल रहा है। इस बीच रेलवे ने डोभ स्टेशन पर पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम से जोड़ने की बात कही, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।

फिलहाल रेलवे ने महम-हांसी मार्ग बनकर तैयार होने पर ही डोभ के स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू करने की बात कही है। जबकि महम-हांसी के करीब 68 किमी. लंबे मार्ग पर निर्माण अभी बाकी है और अगले 6 माह के बाद ही यह पूरा हो सकता है। इस मार्ग पर पहले से 8 स्टेशन निश्चित हैं। इनमें बहुअकबरपुर, खरकड़ा, बलंभा, सोरखी, मदीना, महम, हांसी, मुंढाल शामिल हैं। इसके बाद रोहतक से कलानौर की रेलवे लाइन से हांसी की तरफ मुड़ने वाले मार्ग पर डोभ फाटक से मार्ग मुड़ जाएगा।

जिससे रेलवे डोभ को महम और हांसी मार्ग से भी जोड़ने की तैयारी है। रेलवे की योजना डोभ से कलानौर की तरफ जाने वाली ट्रेन और महम-हांसी की तरफ जाने वाले यात्रियों से कमाई करने की है। जबकि फिलहाल कलानौर की तरफ जाने वाले मार्ग से यात्रियों से ही इनकम हो सकती है।

रेलवे की तरफ से नए मार्ग के बनने के इंतजार में स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव टालने के कारण कई गांवों के लोगों का इंतजार लंबा हो गया है। इसमें मुख्य रूप से डोभ, भाली आनंदपुर, बनियानी, पटवापुर, बलम, माड़ौदी समेत आसपास के कई गांव हैं। नॉर्दर्न रेलवे जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार डोभ स्टेशन तैयार है। महम-हांसी का मार्ग पर भी तेजी से निर्माण चल रहा है। इसके बाद डोभ में यात्री ट्रेनों का ठहराव जल्द करने की प्रक्रिया चल रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular