Saturday, May 4, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक में शव छोड़कर फरार हुए अज्ञात, भाई ने दोस्तों पर...

PGI रोहतक में शव छोड़कर फरार हुए अज्ञात, भाई ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

- Advertisment -

सांघी गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के समय उसके साथ रहने वाले कुछ दोस्त उसे पीजीआईएमएस में मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गये। रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

- Advertisment -

रोहतक। PGI रोहतक में एक मृत युवक को कुछ लोग छोड़कर फरार हो गए। युवक की पहचान अशोक विहार कॉलोनी रोहतक में सांघी गांव निवासी 23 वर्षीय आशीष सिंह के रूप में हुई। हड़कंप तब मच गया जब परिजनों को सूचित करने के बाद उसका आशीष का सगा भाई अनिल पहुंचा और उसने आशीष के दोस्तों पर ही उसकी हत्या का आरोप लगा दिया। इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन में 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

मृतक के भाई अनिल ने सिटी पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि सांघी गांव का 23 वर्षीय आशीष सिंह 26 मार्च को अशोक विहार कॉलोनी रोहतक में अपने परिचित दोस्त ऋषि के घर पर आया हुआ था। वह घर नहीं पहुंचा तो अगले दिन 27 मार्च को आशीष के ताऊ के बेटे सुमित ने उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो उसके दोस्त ऋषि ने फोन उठाया। सुमित ने आशीष से बात कराने के लिए कहा। इस पर ऋषि ने कहा कि वो सो रहा है।

सुमित ने कहा कि जब वो उठ जाए तो बात करा देना और घर भेज देना। लेकिन सभी इंतजार करते रहे ऋषि ने न तो फोन किया और न ही कोई सुचना आशीष के बारे में दी। इसी बीच आशीष के सगे भाई अनिल कुमार को सूचना मिली कि आशीष को ऋषि अपने भाई के साथ मृत अवस्था में ऑटो रिक्शा में लेकर पीजीआई में छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।

आशीष की मौत की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम भी पीजीआई पहुंची और मृतक के भाई अनिल कुमार के बयान दर्ज किए। जिसमें उसने बताया कि उसे पूरी आशंका है कि उसके भाई की मौत कुछ नशीला पदार्थ देकर मारपीट की वजह से हुई है। अनिल का कहना है कि खिडवाली गांव के रवि व मोनू भी ऋषि के घर पर रहने के लिए आए हुए थे। उसे संदेह है कि आशीष सिंह की हत्या ऋषि, उसके भाई आशीष कुमार, रवि और मोनू ने मिलकर की है।सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 328, 302, 34 के तहत नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular