Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, एक लूट का प्रयास करने...

रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, एक लूट का प्रयास करने की वारदात में शामिल तो दूसरे से अवैध हथियार बरामद

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस के हत्थे अलग अलग जगह से दो आरोपी हत्थे चढ़े हैं। पुलिस की टीम ने सांघी के पास लूट का प्रयास करने की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव चमारिया निवासी मोहित की हत्या करने की साजिश में शामिल रहा है। आरोपी को अदालत के आदेश पर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल लिया गया है। वहीँ पुलिस ने शहर से एक युवक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में रुपया चौक से गांव सुनारियां की तरफ आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो अवैध पिस्तौलें बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।

पहले आरोपी का खुलासा करते हुए CIA -2 प्रभारी सब-इंस्पेक्टर आजाद नैन ने बताया कि सांघी निवासी सुमित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुमित ने गांव खिडवाली, जिदराण, घुसकानी, कटवाड़ा में शराब के ठेके एग्रीमेंट पर ले रखे हैं। 6 दिसम्बर, 2023 को सुमित गांव से रात करीब 8.15 बजे कैश इकट्ठा कर स्कूटी से अपने गांव सांघी की तरफ जा रहा था। इस दौरान खिडवाली की तरफ से एक कार आई और सुमित के आगे से निकल गई।

वही कार सिरसा जोहड़ी के पास सड़क के किनारे खड़ी थी और 3 युवक सड़क पर खड़े थे। इनमें से 1 युवक हथियार लिए हुए खड़ा था। उक्त युवकों ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो उसने स्कूटी को वापस खिडवाली की तरफ भगा लिया। इस पर युवकों ने उसका पीछा किया तो वह अपनी स्कूटी खिडवाली कटवाडा मोड़ के पास गिराकर गांव की गली में घुस गया। इसके पश्चात उक्त युवक धमकी देते हुए कटवाडा की तरफ फरार हो गए।

वहीं मामले में अब पुलिस द्वारा आरोपी रिंकू उर्फ बॉस पुत्र श्रीभगवान निवासी चमारिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चमारिया निवासी मोहित की हत्या करने की साजिश में शामिल रहा है। वारदात में शामिल रहे आरोपी रविद्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है व आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

वहीँ दूसरे मामले में CIA -1 स्टाफ की टीम रुपया चौक से गांव सुनारियां की तरफ गश्त कर रही थी। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर गांव सुनारियां की तरफ से आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया, जिसकी पहचान तरुण पुत्र राजेंद्र निवासी विजय नगर के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर 2 देसी पिस्तौलें बरामद हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने में मामला दर्ज किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular