Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक से 8वीं कक्षा के दो छात्र गायब, घर से गए थे...

रोहतक से 8वीं कक्षा के दो छात्र गायब, घर से गए थे स्कूल, फिर नहीं हुआ संपर्क

- Advertisment -

रोहतक में फिर लापता हुए दो स्कूली छात्र, शास्त्री नगर के 8वीं कक्षा के दोनों छात्र CCTV में बैग लेकर जाते दिखे, परिजनों को अपहरण की तो पुलिस को घूमने जाने की आशंका

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक से एक बार फिर दो स्कूली छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है। लाढ़ोत रोड स्थित आठवीं कक्षा दो छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए। एक की उम्र 14 व दूसरे की 13 साल है। परिजनों को अपहरण की आशंका है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बैग लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि दोनों घूमने गए हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में एक बार भी बच्चों से संपर्क न होने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। पुलिस भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

पुलिस के मुताबिक मोखरा गांव निवासी पूनम, हालत में लाढ़ोत रोड स्थित शास्त्री नगर में किराये पर रहती है। उनके पति विक्रम रोडवेज में चालक हैं और चंडीगढ़ डिपो में ड्यूटी है। उसके दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी है, जबकि छोटा बेटा 14 वर्षीय सोहित है। वह लाढ़ोत रोड स्थित निजी स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ता है।

पूनम ने बताया कि सोहित शाम करीब 4 बजे घर से निकल गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाश कर रहे थे। इस बीच पता चला कि सोहित के साथ पढ़ने वाला 13 साल का निखिल घर से बिना बताए गया है। इसके बाद निखिल और सोहित को उनके परिजनों ने दोस्तों, रिश्तेदारों के अलावा सभी स्थानों पर तलाश की, लेकिन मंगलवार देर शाम तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं लगा। पूनम ने रात को पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को शिकायत देकर पूरे मामले से अवगत कराया।

इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, लेकिन छात्रों का अभी सुराग नहीं लग सका है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि वे बैग लेकर जा रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि दोनों कहीं घूमने का प्लान बनाकर गए हैं। बस स्टैंड व रेलवे स्टैंड पर तलाश कर चुके हैं, लेकिन पता नहीं लगा है। सुखपुरा चौकी प्रभारी सन्नी का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि निखिल और सोहित के दो साथी वैष्णोदेवी गए हुए हैं। अभी यह आशंका जताई जा रही है। जो लोग वैष्णोदेवी गए हैं, उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular