Sunday, April 28, 2024
Homeदुनियाएलन मस्क ने चिड़िया की जगह डॉगी को बनाया ट्विटर लोगो

एलन मस्क ने चिड़िया की जगह डॉगी को बनाया ट्विटर लोगो

Twitter Logo: ट्विटर के सीआईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अब एक बार फिर से ट्विटर में बड़ा बदलाव किया है। अब ट्विटर पर ब्लू बर्ड के लोगो की जगह डॉगी (Twitter Logo) को लोगो बनाया गया है। ट्विटर के लोगो  से अब चिड़िया गायब हो गई है। एलन मस्क ने खुद ट्वीट करके ये साफ कर दिया है कि अब ब्लू बर्ड की जगह डॉगी की फोटो का लोगो ट्विटर पर लगाया गया है।

डॉगी बना ट्विटर का नया लोगो (Twitter Logo)

एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार की रात रीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक ट्वीट किया जिसमें एक कुत्ता (डॉगी) कार की सीट पर बैठा हुआ है।  ट्वीट को लेकर ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखाता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें ट्वीटर के पुराने लोगो यानी ब्लू बर्ड (Blue Bird) का फोटो है। ऐसे में स्पष्ट हो गया है कि ट्विटर के लोगो में एलन मास्कर ने बदलाव कर दिया है।

https://twitter.com/elonmusk/status/1625695877326340102?s=20

इससे पहले भी एलन मस्क ने इस डॉगी की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में डॉगी कुर्सी पर बैठा था। एलन मस्क ने डॉगी को ट्विटर का नया सीईओ बताया था। उन्होंने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा था, उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है।

https://twitter.com/elonmusk/status/1642962756906418176?s=20

अपने पालतू डॉगी का बनाया लोगो 

एलन मस्क ने जिस डॉगी का लोगो बनाया है उसके बारें में ये माना जा रहा है कि वो उनका पालतू डॉगी है। लोगों का कहना है कि ये उनका पालतू डॉगी  फ्लोकी शीबा इनु ही है। इससे पहले भी वो कई बार अपने डॉगी की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने डॉगी फ्लोरी शीबा इनु को ट्विटर का नया सीआईओ बताया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि एलन के लिए ये कुत्ता खास है। उन्होंने अपने डॉगी को पहले सीईओ और अब इसे लोगो में शामिल किया गया है।

 

गुड फ्राइडे के दिन क्यों मनाया जाता है शोक

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular