Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में तिलियार पर लगने जा रहा है ट्रेड फेयर, मेले की...

रोहतक में तिलियार पर लगने जा रहा है ट्रेड फेयर, मेले की आकर्षक होंगे स्टाल

रोहतक में तिलियार पर 5 से 9 अप्रैल तक लगेगा ट्रेड फेयर, 200 लगेंगे स्टॉल, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी, डीसी ने मेले की स्टाल आकर्षक बनाने के दिए निर्देश, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए होगी अलग व्यवस्था

रोहतक। रोहतक में तिलियार पर्यटन केंद्र पर पर 5 से 9 अप्रैल तक जिला प्रशासन द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित किए जाने वाले व्यापार मेले में लोगों के लिए मनोरंजन की सुविधा भी होगी। मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. यशपाल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा कि इस मेले के दौरान आमजन को अपने ही जिले में बनने वाले प्रसिद्ध उत्पादों को देखने का अवसर मिलेगा।

DC Yashpal

विभिन्न श्रेणी के जिन उत्पादों को लेकर रोहतक की पहचान है, उन्हें इस मेले में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। व्यापार के दृष्टिकोण से विचारों को सांझा करने के लिए रोजाना सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इन सेमिनार के माध्यम से उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि व्यापार मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। बच्चों के लिए झूले और अन्य मनोरंजन के साधनों आदि की व्यवस्था की जाएगी।

सोमवार को जिला विकास भवन में मेले की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मेला स्थल पर विभिन्न उत्पादों के लगभग 200 स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इनमें फूड स्टाल, गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, डेकोरेटिव आइटम्स, फुटवेयर, फर्नीचर, हवेली, सीएनजी, ऑटो, डोर फिटिंग, सेनेटरी पैड, नैपकिंस, गत्ते के बॉक्स, कुंभकारी, गद्दे, वाटर टैंक, कैंडल्स, पेंट्स, मेडिकल प्रोडक्ट्स, हर्बल प्रोडक्ट्स, जिम प्रोडक्ट्स, वर्मी कंपोस्ट, पीवीसी पाइप, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद व बागवानी आदि के स्टाल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जिला व्यापार मेला के लिए सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि तैयारियों के लिए सभी अधिकारी विभाग से संबंधित जिम्मेदारियों को समय पर पूर्ण करें। व्यापार मेला के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जा चुका है। प्रदर्शनी के लिए नगराधीश, फूड कोर्ट के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

व्यापार मेले में औद्योगिक ईकाइयों के स्टॉल के अलावा बुनकरों के स्टॉल, रक्षा प्रदर्शनी, फूड कोर्ट स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न वर्गों के लिए शैक्षणिक सेमिनार व कार्यशाला आयोजित होंगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मेले में लगने वाले स्टॉल आकर्षक हो। इस मेले में बैंकों, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल तथा मनोरंजन के प्रबंध किए जा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular