Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बुलेट से पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस...

रोहतक में बुलेट से पटाखे बजाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 20 के काटे चालान

- Advertisment -

रोहतक पुलिस का सेफ सिटी के तहत विशेष अभियान जारी, यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले 20 वाहन चालको के किये चालान, 3 वाहनों को किया ज़ब्त

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बुलेट से पटाखे बजाना हो या फिर बिना नंबर प्लेट के वाहन दौड़ना, यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस की ख़ास नजर है। रोहतक में सेफ सिटी अभियान के तहत यातायात नियमो की अवेहलना करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान निरंतर जारी है। अभियान के तहत ब्लैक फिल्म लगे वाहनों व पटाखा लगी बुलेट मोटरसाईकिल चालकों, बिना नम्बर प्लेट के दौड रहे वाहनो, गलत लेन, गलत पार्किंग आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमो की अवेहलना करने वालो के चालान किये गये है। प्रभारी ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत चालान काटे गये है। ब्लैक फिल्म लगे 01 वाहन का चालान किया गया है। बिना नम्बर प्लेट के दौड रहे 06 वाहनो के चालान किये गये है। पटाखा यंत्र लगी एक बुलेट मोटरसाईकिल व एक चालान साइलंसर चेंज के किया गया है। ट्रिपल राइडिंग के 03, बिना हलमेट के 02, गलत दिशा के 02, गलत पार्किंग का 04 वाहन चालको के चालान किये गये है। तीन वाहनो को ज़ब्त किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular