Sunday, May 19, 2024
Homeशिक्षाHaryana Board : 9वीं व 11वीं वार्षिक परीक्षा के अंक अपलाेड...

Haryana Board : 9वीं व 11वीं वार्षिक परीक्षा के अंक अपलाेड करने को अब स्कूलों को देने होगे 5 हजार रुपए

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय/अराजकीय विद्यालयों/गुरूकुलों/विद्यापीठों द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं व 11 वीं के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करने हेतु बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल, 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 3 मई, 2024 करते हुए अंक अपलोड करने का दूसरा मौका दिया गया था।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि कुछ विद्यालयों द्व्रारा दो अवसर देने के बाद भी 9वीं व 11वीं के शैक्षिक सत्र 2023-24 के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक निर्धारित तिथियों में पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं, ऐसे विद्यालय 16 मई, 2024 तक 5000 रुपये एक मुश्त शुल्क के साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक पर अपलोड कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए जाते हैं, तो ऐसे छात्रों/छात्राओं को बोर्ड की आगामी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular