Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में किसानों का प्रदर्शन, बिजली नहीं मिलने खेत में नहीं दे...

रोहतक में किसानों का प्रदर्शन, बिजली नहीं मिलने खेत में नहीं दे पा रहे नहरी पानी, सूख रही फसलें

- Advertisment -

SDO व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मांगे नहीं मानी तो 22 को कमिश्नर कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के कलानौर में अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले किसान बिजली घर कलानौर में एकत्रित होकर धरना दिया और एसडीओ बिजली विभाग कलानौर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा।

किसान सभा तहसील कलानौर प्रधान जोगेंद्र बनियानी ने कहा कि कलानौर के किसानों के मुद्दों को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कलानौर के दर्जनों गांव आज सूखे की मार झेल रहे है। ऊपर से नहरी पानी ना होने से फसलों में नुकसान भी बढ़ रहा है। खेतों को बिजली भी पूरे 8 घंटे नहीं मिलती। जिससे धान, बाजरे, कपास की फसल बर्बाद हो रही है।

अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान

उन्होंने कहा कि धान की फसल में भी बीमारी बढ़ रही है। नहरों में पानी नहीं है गांवों में बिजली में लगातार कट बढ़ रहे है। गांवों में रात के समय बिजली ठीक करने के लिए कोई लाइनमेन नहीं होता। किसान सभा ने प्रदर्शन कर मांग की कि हाल में सूखे से बर्बाद फसलों के खराबे को दर्ज किया जाएं, रबी 2022 का मुआवजा वितरित किया जाएं।

किसानों ने कहा कि रबी 2023 का गेहूं का ओलावृष्टि और बारिश का मुआवजा दिलवाया जाएं। नहरों में पानी छोड़ने, खेतों की बिजली नियमित 8 घंटे छोड़ी जाएं, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी हो। लंबित बीमा क्लेम किसानों के दिलवाएं जाएं। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 22 सितंबर को कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular