Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने का प्रयास, CCTV में...

रोहतक में घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने का प्रयास, CCTV में हुआ कैद चोर

- Advertisment -

13 सितंबर की रात को करीब सवा 9 बजे वे घर के ऊपर थे। इसी दौरान घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति चाबी लगाकर चोरी करके ले जाने का प्रयास कर रहा था।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के कलानौर थाना एरिया में मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास की वारदात सामने आई है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं इससे पहले भी कई बार चोरी की वारदात हो चुकी हैं। घर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल को चोरी का प्रयास इसलिए विफल हो गया कि घरवालों की आवाज सुनकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

रोहतक के गांव गुढाण निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल कलानौर बाइपास के गुढाण चौक पर रहता है। 13 सितंबर को वह अपना ट्रक लेकर जयपुर गया हुआ था। 14 सितंबर को सुबह करीब 6 बजे वह अपने घर पर वापस आया। उसकी पत्नी पिंकी ने बताया कि रात को चोरी का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि 13 सितंबर की रात को करीब सवा 9 बजे वे घर के ऊपर थे। इसी दौरान घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति चाबी लगाकर चोरी करके ले जाने का प्रयास कर रहा था।

इसी बीच उसकी पत्नी ने आवाज लगाई तो वह मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गया। भागते हुए चोर का आसपास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन रात को अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल रहा। यह पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी युवक चोरी करने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपी युवक रास्ते में ही चाबी फेंककर फरार हो गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular