Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ATM बूथ पर ताक में खड़े हैं शातिर, पलक झपकते...

रोहतक में ATM बूथ पर ताक में खड़े हैं शातिर, पलक झपकते ही बदल देते हैं कार्ड, दो दिन में दो वारदातें

- Advertisment -

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों आरोपी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सुनील ने बताया कि वह पैसे निकलवाने के लिए एटीएम में पहुंचा तो वहां खड़े दो युवकों ने उसे गुमराह किया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में अगर आप भी ATM बूथ पर पैसे निकलवाने जा रहे हैं तो जरा ध्यान से क्योंकि बूथ के बाहर शातिर ताक में खड़े हैं और पलक झपकते ही कार्ड बदल कर खाता खाली कर रहे हैं। शहर में दो दिन में ऐसी दो वारदातें हो चुकी है जिसमे शातिरों ने कार्ड बदल कर एक छात्रा के 20 हजार निकाल लिए तो वहीँ एक व्यक्ति के खाते से 37 हजार निकाल लिए। शातिर सीसीटीवी में भी कैद हो गए।

रोहतक के इंदरगढ़ गांव के सुनील ने परचून की दुकान में सामान भरने के लिए 47000 का लोन लिया था जो धोखाधड़ी का शिकार हो गया। वह परचून की दुकान के लिए लोन के पैसे निकलवाने गया इंदरगढ़ का एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया और दो युवकों ने एटीएम बदलकर चार ट्रांजैक्शन में 37000 निकाल लिए। आरोपियों ने धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर 16 किलोमीटर दूर पैसे निकाले। हालांकि दोनों आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है लेकिन पुलिस ने एक हफ्ते बाद भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का आरोप है कि उसे शिकायत लेकर थाने में गए तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।

जानकारी के अनुसार रोहतक के इंदरगढ़ गांव में सुनील नाम के युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर गांव में ही एक परचून की दुकान खोली। सुनील ने निजी बैंक से 50000 का लोन लिया। पैसे खाते में आने के बाद सुनील उन पैसों को निकलवाने के लिए 9 सितम्बर को लाखन माजरा गांव में स्थित इसी बैंक के एटीएम में पहुंचा। उसने 10000 निकलवाए लेकिन एटीएम के बाहर घात लगाए बैठे दो युवकों को मौका मिला।

दोनों ने धोखे से सुनील का एटीएम बदल लिया। इसके बाद 16 किलोमीटर दूर जाकर आरोपियों ने सुनील के खाते से 10-10 हजार की तीन ट्रांजैक्शन और 7000 की एक ट्रांजैक्शन के चलते कुल 37000 निकाल लिए। सुनील को घर पहुंचने के बाद मैसेज मिला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़ित लाखनमाजर थाने में पहुंचे लेकिन वहां भी पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों आरोपी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सुनील ने बताया कि वह पैसे निकलवाने के लिए एटीएम में पहुंचा तो वहां खड़े दो युवकों ने उसे गुमराह किया। उन्होंने कहा कि एक बार में केवल 10000 ही एटीएम से निकाल सकते हैं। वह उनकी बातों में आ गया और 10000 निकालने के बाद दोबारा एटीएम डाला तो उसने काम नहीं किया क्योंकि एटीएम बदला जा चुका था।

वही सुनील के चाचा सतीश कुमार ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद वह घर वापस लौट आए। हालांकि लाखनमाजरा थाना के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular