Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस कि चोरों पर पैनी नज़र ,अलग अलग मामलों में तीन...

रोहतक पुलिस कि चोरों पर पैनी नज़र ,अलग अलग मामलों में तीन चोर गिरफ्तार

- Advertisment -

कलानौर थाने कि पुलिस ने माडौदी जाटान गांव मे स्थित घर मे हुई चोरी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियो को अदालत में पेश किया गया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पुलिस ने चोरों के खिलाफ कमर कसते हुए अलग अलग मामलों में तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मजदूर के नगदी व आभूषण के बैग चोरी की वारदात को हल करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में कलानौर थाने कि पुलिस ने माडौदी जाटान गांव मे स्थित घर मे हुई चोरी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियो को अदालत में पेश किया गया है।

पहले मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी अंग्रेज रोहतक में चिनाई व ठेकेदारी का काम करता है। अंग्रेज ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने 3 सितंबर को मजदूरों को देने के लिए भवन मालिक से 1 लाख 50 हजार रुपए लिए थे जिसके बाद उसने पैसे व चांदी के आभूषण (एक पायल चांदी, हाथ का बाजुबन्द चांदी, गले का चांदी का लॉकेट), सोने की कान की बाली को एक बैग में कपड़ों में छिपा कर रख दिए।

11 सितंबर को सुबह से समय अंग्रेज को बैग नहीं मिला। इसके बाद अंग्रेज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और 14 सितम्बर को पुलिस ने चोरी करने वाले बिहार निवासी संदीप को गिरफ्तार किया। मामले की जाँच मुख्य सिपाही प्रवीण द्वारा कि गई है।

दूसरे मामले में कलानौर के थाना प्रभारी के अनुसार गांव माडौदी जाटान निवासी रमेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि 7 सितम्बर की अज्ञात युवको ने रात को अमित के घर मे घुसकर सोने के आभूषण, करीब 2 हजार रुपये व मोबाइल फोन चोरी कर मौके से फरार हो गये। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान दोनों चोर माडोदी जाटान निवासी अजय व पवन उर्फ काना को14 सितम्बर को को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियो को अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत के आदेश पर आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular