Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणापानीपतजेल में वसूली गैंग का आतंक, रंगदारी नहीं देने पर कैदियों पर...

जेल में वसूली गैंग का आतंक, रंगदारी नहीं देने पर कैदियों पर जानलेवा हमला, तीन की हालत गंभीर

सिवाह, तामशाबाद, कुराड़ गांव के कैदी दूसरे बंदियों से रुपए की मांग करते हैं। जो बंदी उनके खातों में रुपए नहीं डलवाता, उनके साथ भीतर मारपीट की जा रही है। इसी बीच यूपी के तीन बंदियों पर जानलेवा हमला किया गया।

पानीपत। जेल में वसूली गैंग ! अभी तक आपने सुना होगा कि जेल में तैनात पुलिसकर्मी कैदियों और उनके परिजनों से पैसों की मांग करते हैं लेकिन कैदी ही कैदियों से रंगदारी मांगते हैं ऐसा नहीं सुना होगा। लेकिन यह सच में हो रहा है पानीपत की सिवाह जेल में, जेल के अंदर कैदी ही कैदियों से रंगदारी मांगते हैं या डरा धमका कर अपने खातों में पैसे डलवाकर वसूली करते हैं।

जी हां, सिवाह स्थित जिला जेल अब वसूली का अड्डा बनती जा रही है। पानीपत के बंदियों की जेल के अंदर एक गैंग बन गई है, जो यूपी- बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों के बंदियों से रंगदारी मांगते हैं। सिवाह, तामशाबाद, कुराड़ गांव के यह आरोपी बंदी दूसरे बंदियों से रुपए की मांग करते हैं, जो बंदी उनके खातों में रुपए नहीं डलवाता, उसके साथ पानीपत जेल में मारपीट की जा रही है।

ताजा मामला यूपी के तीन बंदियों पर हमला करने से जुड़ा है। आरोप है कि गैंग में शामिल बंदियों ने गिलास -प्लेट काट कर नुकीले हथियार बनाये और सोते हुए कैदियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीन बंदियों को चोट आई है जिसमे से एक ही हालत गंभीर है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।

जानकारी देते हुए एक घायल बंदी शमशाद ने बताया कि वह UP के जिला बिजनौर के चांदपुर शहर का रहने वाला है। वह नवंबर 2021 में पानीपत के कुटानी रोड पर हुए एक हत्या के मामले में शामिल होने के आरोप में सिवाह जेल में विचाराधीन बंदी है। इस मामले में वे 5 लोग हैं, जोकि जेल के भीतर है। पिछले काफी समय से जेल के भीतर उससे व उसके साथियों से रुपए की मांग की जा रही है। मांग करने वाले पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों के ही बंदी है। जिन्होंने भीतर एक गुट बनाया हुआ है। रुपए न देने पर कभी बाथरुम में पीटते हैं, कभी बैरक के भीतर ही वारदात करते हैं।

गुरुवार रात को वह बैरक के भीतर सोया हुआ था। तभी उस पर सिवाह के मंजीत, धनसौली के सतेंद्र और सुमित समेत कुराड़ व तामशाबाद के रहने वाले करीब 10 लोगों पर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ग्लास, प्लेट, चम्मच के धारदार व नोंकदार हथियार बनाए हुए थे। हमले में एक का होंठ कटा है, दूसरे का दांत टूटा है व तीसरे को भी गंभीर चोट आई है।

17 मार्च को जेल से जमानत पर बाहर आए बंदी अब्दुल निवासी यूपी ने बताया कि उसके साथ भी इसी तरह रुपए की मांग होती रही। मगर, जेल के भीतर उनकी गैंग के एक सदस्य से उसकी जानकारी निकल आई, तो उस पर हमला नहीं हुआ। इस गैंग के साथ जेल के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। गैंग के खिलाफ कई बार शिकायत भी की गई। मगर कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, जमानत पर बाहर आने से पहले जेल DSP से भी इस बारे में बताया था, मगर सुनवाई नहीं हुई।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular