Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, नकली NCERT किताबों की सूचना...

रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, नकली NCERT किताबों की सूचना पर हुई रेड

- Advertisment -

झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, बहादुरगढ़ से नकली किताबों का जखीरा मिलने के बाद आज इसी कड़ी में आज रोहतक में भी सीएम फ्लाइंग की टीम और सीआईडी की टीम ने अनाज मंडी में स्थित बुक सेलर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक की नई अनाज मंडी में आज एक किताबों की दुकान पर सीएम फ़्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। मामला नकली NCERT किताबों की सूचना का है जिस वजह से रेड डाली गई है। टीम ने छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए हैं। दरअसल नए शैक्षिक सत्र के शुरू होते ही हरियाणा के अलग अलग जिलों से NCERT नकली किताब बेचने का अवैध कारोबार के कई मामले पकडे जा रहे हैं। झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, बहादुरगढ़ से नकली किताबों का जखीरा मिलने के बाद आज इसी कड़ी में आज रोहतक में भी सीएम फ्लाइंग की टीम और सीआईडी की टीम ने अनाज मंडी में स्थित बुक सेलर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की।

रोहतक में भी अन्य जिलों की तरह NCERT की नकली किताब बेच सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बुक्स सेलर पर आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। रोहतक की नई अनाज मंडी में स्थित एक बुक सेलर पर छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इन दिनों अधिक कमाई के लिए बुक सेलर्स NCERT की किताबों की फोटो कॉपी करा कर उन्हें असली किताब के रूप में अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। इससे बुक सेलर्स मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इस तरह से बुक सेलर सरकार को हर दिन करोड़ों रुपए का चूना लगते हैं। क्योंकि इन दिनों छात्र एडमिशन के साथ-साथ NCERT की किताबें भी खरीद रहे हैं।

वहीं, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि NCERT की नकली किताबें बेची जा रही है। उसी आधार पर सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने नई अनाज मंडी में आशा बुक सेलर पर छापेमारी की और वहां से सैंपल कलेक्ट किए। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि जो सैंपल लिए गए नकली लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सैंपल नकली पाया गया तो बुक सेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोरखपाल राणा ने बताया कि इससे पहले झज्जर और बहादुरगढ़ में भी छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular