Thursday, May 2, 2024
Homeरोजगार26 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

26 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

Teacher Recruitment 2023: शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी जानकारी लेकर हम आए हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से राज्य में पीआरटी, टीजीटी शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवदेन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2023 से शुरु हो चुकी है जो 15 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी।

इतने पदों पर होगी शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment 2023)

  • झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कुल पदों में से 12868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5469 पद हैं, जबकि छठवीं से आठवीं के लिए 7399 पद हैं।
  • गैर पारा शिक्षकों के 13,133 पदों में से पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5531 पद हैं, जबकि छठवीं से आठवीं के लिए 7602 पद हैं।

आवेदन करने की आयु सीमा 

झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि हर श्रेणी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।

आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 50 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया 
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jssc.nic.in पर जाएं।
  • अब ‘एप्लिकेशन लिंक’ पर क्लिक करें।
  • JTPTCCE-2023 ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • अब फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

ये भी पढ़ें- रविवार को करें ये उपाय बढ़ेगा मान सम्मान

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular