Saturday, May 18, 2024
Homeज्योतिषइस दिन राधा कुंड में नहाने से होती है संतान की प्राप्ति

इस दिन राधा कुंड में नहाने से होती है संतान की प्राप्ति

- Advertisment -
- Advertisment -

मथुरा में स्थित राधा कुंड काफी मशहूर है। यहां स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए लोग दूर-दूर से यहां स्नान करने के लिए आते हैं। कार्तिक महीने की अष्टमी तिथि को इस कुंड में स्नान करने का प्रावधान है। आज कार्तिक महीने की अष्टमी तिथि है।

राधा कुंड में स्नान करने का महत्व 

अहोई अष्टमी के शुभ दिन लोग राधा कुंड में स्नान करते हैं। इस दिन यहां स्नान करने से अहोई माता के साथ-साथ राधा-कृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त होता है। जो लोग संतान सुख से वंचित हैं ऐसे लोगों के लिए इस कुंड में स्नान करना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अहोई अष्टमी के शुभ दिन पर, जो जोड़े राधा कुंड में स्नान करते हैं, उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। जिन लोगों को स्नान करने के बाद संतान की प्राप्ति होती है, वे देवी राधा और भगवान कृष्ण के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए फिर से इस स्थान पर आते हैं।

जानिए क्या है कथा 

पारंपरिक कथाओं के अनुसार, राधा कुंड का निर्माण तब हुआ था, जब श्री कृष्ण ने बैल के रूप में अवतार लेकर राक्षस अरिष्टासुर का वध किया था। इसके बाद मां श्यामा ने कान्हा से खुद को शुद्ध करने का अनुरोध किया था। मां की इस प्रार्थना को सुनकर भगवान कृष्ण ने सभी पवित्र नदियों का जल एक स्थान पर एकत्र किया, जिसे श्यामा कुंड के नाम से जाना जाता है।

वहीं राधारानी ने भी श्यामा कुंड के बगल में अपनी चूड़ियों से दूसरा कुंड बनाया। सभी पवित्र नदियों ने राधा जी से अनुरोध किया कि वे उन्हें उनके द्वारा बनाये गये कुंड में जाने दें। इस प्रकार, आठ कुंजों का नाम राधा रानी की आठ सखियों के नाम पर रखा गया – जो राधा कुंड के तट पर स्थित हैं।

ये भी पढ़ें- कार्तिक महीने में तुलसी से करें ये उपाय, जल्द बनेंगे विवाह के योग

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular