Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाहरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 24 लोगों की मौत, मामले...

हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 24 लोगों की मौत, मामले की दो अलग-अलग एसआइटी करेंगी जांच

- Advertisment -

इस मामले में यमुनानगर जिले के थाना फर्कपुर व थाना छप्पर में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज हैं। इन दोनों एफआइआर में दर्ज सूचनाओं की जांच के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर यमुनानगर के एसपी गंगाराम पूनिया ने दो एसआइटी बनाई हैं।

- Advertisment -

यमुनानगर। हरियाणा के अंबाला में तैयार हुई जहरीली शराब ने अंबाला ही नहीं यमुनानगर में कहर बरपाया है। अभी तक अम्बाला और यमुनानगर में 24 लोग दम तोड़ चुके हैं, कई लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। अंबाला के गांव सोहाना में भी 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 2 लोगों की मौत अधिक शराब का सेवन करने से हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के ठेके पर ताला जड़ा हुआ है। 24 लोगों की मौत के मामले में जांच के लिए दो एसआइटी (विशेष जांच दल) गठित की हैं। इस मामले में यमुनानगर जिले के थाना फर्कपुर व थाना छप्पर में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज हैं। इन दोनों एफआइआर में दर्ज सूचनाओं की जांच के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर यमुनानगर के एसपी गंगाराम पूनिया ने दो एसआइटी बनाई हैं।

यमुनानगर के डीएसपी राजेश थाना फर्कपुर में दर्ज एफआइआर की जांच करेंगे। मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूंसगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के केस इसी थाने में दर्ज हैं। एसआइटी में डीएसपी राजेश के अलावा सीआइए-टू की टीम, फर्कपुर चौकी के इंचार्ज एएसआइ मनोज व थाना फर्कपुर की एसएचओ शीलावंती को शामिल किया गया है। सारण गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद थाना छप्पर में केस दर्ज है। इस केस की जांच के लिए गठित एसआइटी के इंचार्ज डीएसपी हेड क्वार्टर कंवलजीत हैं, जिनके साथ सीआइए-वन, एसएचओ थाना छप्पर भी होंगे।

शमशान में जलती हुई चिताएं

इतनी अधिक मौतों के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है। प्रदेश में विभाग अब शराब की दुकानों में रैंडम चेकिंग शुरू करेगा। इसके साथ ही स्टॉक भी चेक होगा। हरियाणा पुलिस की इन्फोर्समेंट विंग के साथ ही अब एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने भी नकली शराब की बिक्री के खिलाफ दो तरफा जांच शुरू कर दी है। शराब की दुकानों से लिए जाने वाले रैंडम सैंपलों को जांच के लिए पंचकूला भेजा जाएगा। इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को यानी 16 नवंबर तक आ जाएगी। इसके साथ ही जब्त किए जाने वाले स्टॉक की भी जांच की जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि शराब की बोतलों पर होलोग्राम था या नहीं, इसको लेकर शराब कंपनी के प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही स्टॉक का दोबारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। एक्साइज डिपार्टमेंट यमुनानगर जिले से इस मुहिम की शुरुआत करेगा, इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा।

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि इस मामले में 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन आरोपितों को जेल भेज दिया और बाकी से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपितों से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में पता चला है कि गैंगस्टर मोनू राणा का फूंसगढ़ स्थित शराब के ठेके में हिस्सा था। अंबाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित मोगली की मोनू राणा से दोस्ती जेल में हुई थी। वहीं, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ किया है कि जहरीली शराब मामले में जिस-जिस की भागेदारी मिली उन पर बुलडोजर की भी कार्रवाई होगी।

यमुनानगर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध शराब का यह नेटवर्क कुरुक्षेत्र जेल के अंदर से थंबड़ निवासी गैंगस्टर मोनू राणा चला रहा था। अंबाला की अवैध फैक्ट्री से जहरीली शराब की सप्लाई फूसगढ़ के जिस शराब ठेके और आगे गांव के खुर्दों पर भेजी गई वहां गैंगस्टर मोनू राणा की हिस्सेदारी थी। पुलिस अंबाला के धनौरा-बिंजलपुर के बीच शराब की अवैध फैक्ट्री चला रहे मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को 6 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मोगली ने यूट्यूब पर शराब बनानी सीखी थी। आरोपी मोगली ने कोविड काल में भी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और यूपी में भी अवैध रूप से शराब सप्लाई की थी। 10वीं पास मोगली के ससुर की हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में दवा फैक्ट्री है।

यमुनानगर SP गंगाराम पूनिया के मुताबिक, गैंगस्टर मोनू राणा व मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली दोनों दोस्त हैं। मोगली वर्ष 2021 में अवैध शराब के मामले में जेल गया था। तब उसकी दोस्ती मोनू राणा से हुई थी। जेल में ही इन्होंने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब तैयार कर सप्लाई करने का प्लान बनाया था, क्योंकि मोनू राणा का यमुनानगर में बड़ा नेटवर्क है। कुछ महीने पहले मोनू भी जमानत पर आया था, तब इस प्लान को सिरे चढ़ाया। इसके बाद मोनू जेल चला गया, लेकिन मोगली के संपर्क में रहा।

अंबाला SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मास्टरमाइंड पर पहले भी 5-6 केस दर्ज हैं। अंबाला के बराड़ा थाना, मुलाना थाना व यमुनानगर में केस दर्ज हैं। अब यमुनानगर पुलिस मास्टमाइंड मोगली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं, जहरीली शराब मामले में जिन आरोपियों की यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तारी की है, उनको अंबाला पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular