Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के इस गांव में नहीं घुस सकेंगे साधु, भिखारी व कबाड़ी,...

रोहतक के इस गांव में नहीं घुस सकेंगे साधु, भिखारी व कबाड़ी, पंचायत ने लगाया प्रतिबंध

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के कलानौर खंड के गांव गुढ़ान में अब साधु, बहरूपिया, भिखारी, फड़ी रेहड़ी व कबाड़ी प्रवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि आज लोगो ने पंचायत बुलाई जिसमे यह फैसला कर एलान किया गया है। दरअसल बीते दिनों हुई लाखों रुपए की नकदी व आभूषणों की चोरी के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस प्रकरण में लगातार पंचायतों का दौर जारी है।

शनिवार सुबह गांव में पंचायत में सर्वसम्मति से ठीकरी पहरा देने का फैसला लिया गया है। गांव के लोग खासकर युवा रात भर ठीकरी पहरा देंगे। कलानौर पुलिस थाना प्रभारी को सूचित कर गांव की पंचायत बुलाई गई थी। पुलिस विभाग की ओर से किसी अधिकारी या कर्मचारी के पंचायत में नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोशन प्रकट किया। इसके बाद थाना प्रभारी देशराज ने मौके पर पंचायत से मुलाकात कर पंचायत के फैसले से लोगों को अवगत कराया। गांव में बहरूपिया, साधु, भिखारी, कबाड़ी, फडी लगाने वालों पर प्रतिबंध रहेगा।

थाना प्रभारी देशराज ने आश्वस्त किया कि गांव का पूरा सहयोग किया जाएगा। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने एवीटी, एससीटी, सीआईए टू टीम गठित किए जाने की जानकारी दी। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने का भी विश्वास दिलाया। गांव में पुलिस भी गस्त बढ़ाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular