Thursday, May 9, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा कैबिनेट की इस दिन होगी मीटिंग, CM पेंशन समेत कई अहम...

हरियाणा कैबिनेट की इस दिन होगी मीटिंग, CM पेंशन समेत कई अहम फैसलों पर लगाएंगे मुहर

- Advertisment -
- Advertisment -

चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग नव वर्ष एक पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में तीन जनवरी को सुबह 11 बजे मीटिंग का आयोजन हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल सभागार में होगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से लेटर जारी किया गया है। इस मीटिंग में पेंशन सहित कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री इस मीटिंग में पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। इससे पहले 28 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग हुई थी, जिसमें विधानसभा के विंटर सेशन की डेट फिक्स की गई थी।

साल की पहली कैबिनेट मीटिंग कई मायनों में अहम होने वाली है। इसकी वजह यह है कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। साथ ही जनवरी लास्ट या फरवरी के शुरुआत में निकाय चुनाव भी कराए जा सकते हैं। चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मीटिंग में कई फैसलों पर अपनी मुहर लगा सकते हैं। हरियाणा में पेंशन एक बड़ा मुद्दा रहा है, इस पर भी मनोहर कैबिनेट बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

हरियाणा में नवंबर में हुई कैबिनेट मीटिंग में बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने और मुकदमेबाजी कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम 2023 नामक एक अनूठी योजना को मंजूरी दी गई थी। यह योजना पूर्व-जीएसटी प्रणाली में आबकारी एवं कराधान विभाग के विभिन्न अधिनियमों द्वारा शासित बकाया राशि की वसूली की सुविधा के लिए बनाई गई है।

इसके अलावा आईओसीएल पानीपत रिफाइनरी के पहले चरण के लिए विस्तार के लिए तीन गांवों आसन कलां, बाल जाटान तथा खंडरा की ग्राम पंचायतों को 350.5 एकड़ पंचायती जमीन को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पानीपत रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स पानीपत को बेचने की मंजूरी दी गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular