Friday, November 22, 2024
Homeमनोरंजन'फाइटर' में ऋतिक-दीपिका के Kiss पर मचा बवाल, वायुसेना अधिकारी ने भेजा...

‘फाइटर’ में ऋतिक-दीपिका के Kiss पर मचा बवाल, वायुसेना अधिकारी ने भेजा लीगल नोटिस

मुंबई। बाॅलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पैट्रियॉटिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड यह फिल्म धुंधाआर कलेक्शन करते हुए एक और मुकाम को पार करने के करीब पहुंच गई है। वहीं अब 13 दिनों बाद फिल्म विवाद में फंसती नजर आ रही है। फिल्‍म एयर फोर्स फाइटर पायलट्स के ऊपर है। ऐसे में अब असम में तैनात विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है।

‘वायुसेना की वर्दी जवानों के बल‍िदान की न‍िशानी’

दरअसल, वायुसेना अध‍िकारी ने फिल्‍म के उस सीन पर आपत्त‍ि जताई है जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयर फोर्स की वर्दी में एक-दूसरे को किस करते हैं। विंग कमांडर ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ही ऋतिक और दीपिका को भी मानहानि का कानूनी नोटिस जारी किया है। विंग कमांडर सौम्यदीप दास का आरोप है कि वायुसेना की वर्दी में किसिंग सीन, यूनिफॉर्म का अपमान है। विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि एयर फोर्स का यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है।

IAF यून‍िफॉर्म में रोमांटिक होना बड़ा अपमान

नोटिस में कहा- ‘यह यूनिफॉर्म एक पवित्र प्रतीक है, इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्‍म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना, देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।’ विंग कमांडर ने यह भी कहा है कि यूनिफॉर्म पहने अफसरों का फिल्‍म में इस तरह सार्वजनिक तौर पर रोमांटिक होना ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्‍क‍ि यह सीन उन्हें अपनी यूनिफॉर्म और ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार और अनादरपूर्ण दिखाता है। वायुसेना अध‍िकारी ने मेकर्स से मांग की है कि वो फिल्‍म से इस सीन को हटाएं। वायुसेना से, उनके जवानों से दुनिया के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। साथ ही लिख‍ित तौर पर यह शपथ दें कि वो भविष्‍य में इस तरह का अपमान नहीं करेंगे।

25 जनवरी को र‍िलीज हुई ‘फाइटर’

गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘फाइटर’ ने बीते 12 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें कि फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 12 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular