Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दिनदहाड़े फौजी से लूट, चाकू के बल पर हाईटेक बदमाशों...

रोहतक में दिनदहाड़े फौजी से लूट, चाकू के बल पर हाईटेक बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

- Advertisment -

स्कॉर्पियो से चार युवक नीचे उतरे, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था। एक युवक ने चाकू निकाल लिया, बोला जो सामान है दे दीजिए। उसके मारपीट करके हुए कपड़े फाड़ कर उसका थैला निकाल लिया, जिसमें 2500 रुपये की नकदी, आईकार्ड व अन्य सामान था।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में लगातार लूट की वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। पहले तो रात के समय बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम देते थे लेकिन अब दिन दहाड़े भी वारदातें होने लगी हैं। सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे सुनारियां चौक के पास कार सवार फौजी से लूट हुई है। बदमाश हाईटेक थे और स्कार्पियो में सवार थे।

बदमाशों ने पहले फौजी की कार का को ओवरटेक किया और फिर कार के आगे स्कार्पियों अड़ा कर गाडी रुकवा ली और चाक़ू दिखाकर मोबाईल, नकदी, आईडी और जरूरी कागजात का बैग छीनकर फरार हो गए। लूट उस समय हुई जब फौजी चार दिन की छुट्टी काटकर दिल्ली कैंट वापिस लौट रहा था। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में चरखी-दादरी जिले के गांव मालकोष निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह फौज में कार्यरत है। साथ ही उसकी ड्यूटी दिल्ली स्थित बेस अस्पताल दिल्ली कैंट में है। वह चार दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। सोमवार को वापस कार से ड्यूटी पर लौट रहा था। घर से सवा 12 बजे चला और डेढ़ बजे सुनारिया के पास पहुंचा। पीछे से एक स्कार्पियो आई और ओवरटेक करके इशारा करते हुए कार को रुकवा लिया। उसने नहर के पास कार को रोक दिया।

स्कॉर्पियो से चार युवक नीचे उतरे, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था। एक युवक ने चाकू निकाल लिया, बोला जो सामान है दे दीजिए। उसके मारपीट करके हुए कपड़े फाड़ कर उसका थैला निकाल लिया, जिसमें 2500 रुपये की नकदी, आईकार्ड व अन्य सामान था। उसने कहा कि उसका आईकार्ड दे दीजिए, बाकी पैसे ले जाओ। इसके बावजूद आरोपी नहीं माने और मोबाइ फोन, नकदी व कागजात लेकर फरार हो गए। उसने गाड़ी से उतरकर पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज किया।

महम में बलंबा जा रहे युवक की बाइक छीनी

वहीं, बलंबा गांव निवासी शुभम ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को अपने दोस्त सचिन से मिलकर बाइक पर महम से घर जा रहा था। काठमंडी के पास पहुंचे तो दो युवक आए और मारपीट करके बाइक छीन ले गए। उस समय वह डर के मारे शिकायत नहीं दे सका। अब पुलिस को अवगत कराया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular