Thursday, May 2, 2024
Homeदेशअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी दुनिया में होगा...

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी दुनिया में होगा दीपोत्सव

Ram Mandir: अयोध्या के राममंदिर में  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरी दुनिया में दीपोत्सव का आयोजन होगा। मठ, मंदिर और घर-घर में आयोजन होगा। पूरा विश्व इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बने इसकी पूरी व्यवस्था की गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा।

इस संबंध में  विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश भर के मठ-मंदिरों में पूजा-पाठ और यज्ञ-हवन किया जाएगा। प्रभु श्रीराम की आरती होगी। रात में हर घर में राम भक्त पांच दीपक जलाएंगे। करोड़ों भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जाएगा। बजरंग दल के बैनर तले देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक दस हजार प्रखंडों में शौर्य यात्राएं निकाली जाएगी। ऐसी करीबन बड़ी और छोटी दो हजार दो सौ इक्यासी यात्राएं निकलेगी।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव में देश ही नहीं, विदेशों में रहने वाले भी हिस्सा लें

आलोक कुमार ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव में देश ही नहीं, विदेशों में रहने वाले भी हिस्सा लें, इसके लिये ही संगठन की दो दिवसीय बैठक रामनगरी में हुई है। बैठक में संघ के पूर्व सह सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि राममंदिर के उद्घाटन पर रामराज्याभिषेक जैसा माहौल होगा। देश-विदेश के रामभक्त मंदिर के उद्घाटन पर अयोध्या आने को आतुर हैं।  विश्वास है कि लाखों लोग रामलला के दर्शन को आएंगे, बिना बुलाए आयेंगे।

120 देशों के कलाकारों को भेजा जायेगा निमंत्रण

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 120 देशों के कलाकारों को भी निमंत्रण भेजने की तैयारी जारी है। उन देशों को आमंत्रित किया जायेगा जहां पर राम और रामलीला की संस्कृति आज भी कायम है। हर देश से दस-दस कलाकारों की टीम बुलाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें- हरिद्वार से लेकर माता वैष्णव देवी के दरबार में जाने के लिए भारतीय रेलवे ने दिया सुनहरा मौका

आपको बता दें कि अयोध्या में अगले साल  22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला विराजेंगे। 15 जनवरी से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा। पीएम नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया जा चुका है। समारोह के अंतिम दिन 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर में रामलला को विराजमान किया जाएगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular