Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पुलिस के सामने दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर,...

रोहतक में पुलिस के सामने दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, देर रात मामूली बात पर हुआ विवाद

स्कूटी खड़ी करने को लेकर गुरुनानक पुरा में दो गुटों में झगड़ा हुआ, झगडे में जमकर ईंट पत्थर चले, सबसे बड़ी बात यह है कि ये हमला पुलिस के सामने हुआ। मोहल्ले के लोगों ने भाग कर जान बचाई।

रोहतक। रोहतक में गुंडे बदमाश हो या फिर आम लोग किसी को पुलिस का भय नहीं रहा। कल रात को गुरुनानकपुरा में पुलिस के सामने हंगामा हो गया। गली से तेज गति से कार चलाने पर रोकने और गली में स्कूटी खड़ी करने पर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष ने मोहल्ले के लोगों पर पथराव कर दिया। लोगों ने पुलिस के सामने भागकर जान बचाई। दो लोग घायल भी हो गए। लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि किसी ने झगडे के बीच फायरिंग भी की है। देर रात तक पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस हालात पर नियंत्रण करने में जुटी थी।

किला रोड मार्केट एसोसिएशन के उप प्रधान दीपक पुनियानी के भाई सन्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे वह घर के बाहर खड़ा था। तभी तेज गति से एक कार आई। कार सवार युवक नशे धुत्त थे और गली में सन्नी की बाइक व स्कूटी को टक्कर मारते हुए आ रहे थे। उसके घर के सामने आकर कार रोक दी और गालियां देने लगे। समाज विशेष का नाम लेकर बोले, उनकी क्या औकात है। यह कहकर कार से उतरकर मारपीट करने लगे। जब तक मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए, आरोपी मौके से फरार हो गए।

गुस्साए लोगों को समझाने पहुंची पुलिस

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। तीन पुलिसकर्मी मौके पर आए, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के ऊपर ही पथराव शुरू कर दिया। डर के मारे लोग अपने घरों की तरफ भागने लगे। अभिषेक नाम के युवक को पुलिस के आगे पीट-पीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों में इस बात का सबसे ज्यादा रोष था कि पुलिस वालों के आगे की पथराव हुआ, लेकिन पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सके। उल्टा उनको ही घरों में भागने के लिए कहने लगे।

थाना प्रभारी ने मोहल्ले वालों को समझाकर शांत किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल के अनुसार गली में तेज गति से कार चलाने व गली में स्कूटी खड़ी करने को लेकर गुरुनानकपुरा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पथराव भी हुआ है लेकिन फायरिंग की कोई सूचना नहीं मिली। शिकायत ले ली है, केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारी नेता गुलशन डंग ने कहा कि गुरुनानकपुरा में मोहल्ले के लोगों पर पथराव हुआ है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सरेआम पुलिसकर्मियों के आगे कानून तोड़ा जा रहा है। वहीँ किला रोड के पूर्व प्रधान हैप्पी अनेजा ने कहा कि गुरुनानकपुरा के लोगों ने पुलिस पर थाना प्रभारी के सामने गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, पुलिस के आगे पथराव होता रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर से मामले को लेकर बात की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular