Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस पर उठे सवाल, गृह मंत्री के आगमन से पहले ही...

रोहतक पुलिस पर उठे सवाल, गृह मंत्री के आगमन से पहले ही कड़े पहरे के बीच शहर में मिले 2 श*व, शिनाख्त नहीं

- Advertisment -

PGI रोहतक में फिर एक व्यक्ति ने किया सुसा*इड, मॉर्चुरी के पास पेड़ पर लटका मिला श*व, चादर से लगाया फंदा, मृतक के पेट पर ऑपरेशन के निशान बंधी थी पट्टी

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते नज़र आये जब कड़े पहरे के बावजूद शहर में दो जगह डेड बॉडी मिली। एक तरफ जहां पीजीआई में शवों का पोस्टमार्टम कराए जाते है, वहां पर पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला वहीं दूसरी तरफ कलानौर में भी एक युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल एक्स्पर्ट डॉक्टर सरोज दहिया ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुधवार सुबह रोहतक के PGI में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। जिसका शव पीजीआई के शव गृह के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। जब आसपास के लोगों ने उसे लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पीजीआईएमएस पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पीजीआई थाना प्रभारी प्रमोद गौतम ने कहा कि सूचना मिली थी पीजीआई मॉर्चूरी के पास पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। मृतक कि उम्र लगभग 40 वर्ष की है और उसने लोअर व टीशर्ट पहन रखी थी। साथ ही उसके पास उसकी चप्पलें पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल एक्स्पर्ट डॉक्टर सरोज दहिया ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

मृतक ने फंदा परने से बनाकर लिया था। मृतक के पेट पर ऑपरेशन के निशान हैं और पेट पर पट्टी बंधी हुई है। पटि्टयां बंधने से लग रहा है कि उसका पीजीआई से उपचार चल रहा था। पुलिस ऐसा मान नहीं है कि व्यक्ति ने शायद बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली होगी। वहीं उसकी जेब से पहचान के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, इसी वजह से अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। साथ ही थाना प्रभारी का कहना है कि पीजीआई प्रबंधन से उन मरीजों की सूची मांगी है तो बिना बताए लापता हो गए।

भिवानी मार्ग पर मिला युवक का श*व

बुधवार सुबह रोहतक-भिवानी मार्ग पर नेशनल हाईवे 152D पुल के नीचे खैरड़ी मोड़ के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसके सिर व अन्य शरीर पर काफी चोट लगी हुई थीं। काफी दूर तक खून बिखरा हुआ मिला। मृतक की उम्र करीब 27 वर्ष लग रही है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोग भी एकत्रित हो गए और उसे संभालते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक युवक का सिर दीवार से टकराया हुआ था, जीभ बाहर निकली हुई थी पास पानी की बोतल भी पड़ी थी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को रोहतक PGI में रखवाया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए पुलिस पहले मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। फिलहाल प्राथमिक जांच के अनुसार युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और वाहन चालक भी मौके से फरार हो गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular