Monday, March 20, 2023
HomeपंजाबPunjab, टायर फटने से सड़क पर पलटी अनियंत्रित कार

Punjab, टायर फटने से सड़क पर पलटी अनियंत्रित कार

Punjab, जालंधर में देर रात बीएसएफ चौक से खालसा कॉलेज की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार टायर फटने से सड़क पर पलट गई. जिस कारण कार अनियंत्रित होकर आगे जाकर एक अन्य कार को टक्कर मारती हुई निकल गई. गनीमत यह है कि हादसे में किसी जान मान का नुकसान नहीं हुआ.

सड़क पर पलटी कार में फंसे लोगों को पीछे आ रही उन्हीं कार सवारों ने निकाला जिन्हें टक्कर मारने के बाद कार पलट गई थी. आपसी सहमति के बाद पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया गया. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची थाना नई बारादरी की पुलिस ने हादसाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है. दोनों गाड़ियां जालंधर की हैं.

जानकारी के अनुसार कार चालक गाड़ी इतनी तेज रफ्तार से चला रहा था कि वह अपना नियंत्रण खो बैठा और बाद में कार ने कई पलटियां खाई. हादसे में कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं है.

बंद कमरे में मिला युवक का शव, गले में बंधी मिली रस्सी, हत्या की आशंका 

वहीं घटना को देखने वालों का कहना था कि तेज रफ्तार के साथ जिस तरह से कार पलटी थी उससे जान का नुकसान भी हो सकता था. ना नई बारादरी के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाला कार चालक शराब के नशे में था और दोनों पार्टियां आपस की जानकार थी तो आपस में राजीनामा कर लिया।

RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular