Sunday, May 5, 2024
HomeपंजाबPunjab, केजरीवाल से मिले नवनिर्वाचित MP सुशील कुमार रिंकू

Punjab, केजरीवाल से मिले नवनिर्वाचित MP सुशील कुमार रिंकू

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab, जालंधर संसदीय सीट (Jalandher Seat) पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार रिंकू पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रविवार सुबह दिल्ली पंहुचे। यहां उन्होने ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और पंजाब की जनता का सेवा करने का आशीर्वाद लिया।

अरविंद केजरीवाल ने सांसद रिंकू को जनता के विकास के मुद्दों को संसद में मजबूती के साथ उठाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि जालंधर में कई फ्लाईओवर और सड़क प्रोजेट रुके हुए हैं।

आदमपुर एयरपोर्ट बंद पड़ा है और इंडस्ट्री के भी कई मुद्दे हैं। मैं सभी मुद्दों को संसद में मजबूती के साथ उठाऊंगा। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अशोक मित्तल भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। शनिवार को आए चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को उसी के गढ़ में शिकस्त दी है।

HBSE 12th Result 2023: आज जारी होगा हरियाणा बोर्ड 12वीं

रिंकू ने कहा कि मेरे लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का आशीर्वाद ही काफी है। जालंधर के लोगों ने भारी जन समर्थन देकर हमें जिताया है। इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।

उन्होंने कहा कि हम अपना रोडमैप सिर्फ 11 महीने के शेष कार्यकाल को लेकर नहीं चल रहे हैं, बल्कि उसके बाद के अगले 5 साल का रोड मैप भी लेकर चल रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular