Tuesday, May 7, 2024
Homeदेशपंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 18 दिसंबर तक कर लें ये काम,...

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक 18 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना बंद हो जायेगा आपका अकाउंट

- Advertisment -
- Advertisment -

अगर आपका खाता भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। 18 दिसंबर तक आपको ये जरुरी काम पूरा करना होगा। यदि आपने ये काम नहीं किया तो आपका खाता बंद हो जायेगा। पीएनबी ने 7 दिसंबर को एक प्रेस रिलीज जारी ये जानकारी दी है कि उसने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो जल्द से जल्द अपनी KYC (Know Your Customer) डिटेल अपडेट करवा लें, यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका अकाउंट बंद हो सकता है। इसके लिए बैंक की ओर से 18 दिसंबर, 2023 की आखिरी तारीख दी गई है।

पीएनबी ने कहा कि  RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए KYC अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2023 से केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको 18 दिसंबर, 2023 से पहले PNB ONE/इंटरनेट बैंकिंग सर्विस (IBS)/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए या खुद बैंक जाकर अपनी डिटेल्स अपडेट करानी हैं। अगर आपका अकाउंट अपडेट नहीं होता है तो आपके अकाउंट का ऑपरेशन रोका जा सकता है।

पीएनबी बैंक ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया कि  वे अपनी अपडेटेड जानकारी जैसे- पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन, आय का प्रमाण, मोबाइल नंबर या कोई अन्य केवाईसी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच को प्रदान करें। यह पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (आईबीएस), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट या किसी भी ब्रांच में 18.12.2023 तक व्यक्तिगत रूप से जाकर किया जा सकता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो 18 दिसंबर के बाद आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।

ये भी पढ़ें- 12 सालों बाद बनेगा राजलक्षण राजयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular