Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की सुनारियां जेल में देर रात आपस में भिड़े बंदी, 6...

रोहतक की सुनारियां जेल में देर रात आपस में भिड़े बंदी, 6 पर केस दर्ज

- Advertisment -

सुनारियां जेल में टीवी के रिमोट को लेकर बैरक नं.3 के बंदियों में आपस में मारपीट हो गई जिससे जेल में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद उप अधीक्षक ने शिवाजी कॉलोनी थाने में 6 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में शहर से सटे गांव सुनारियां स्थित जिला जेल में बंदियों के टकराव की खबर आई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को टीवी के रिमोट को लेकर बंदियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। चीख पुकार मचने पर पर जेल प्रशासन के लोग पहुंचे और विवाद को शांत कराया। झगड़ा टीवी के रिमोट को लेकर हुआ था। जेल के उप अधीक्षक साजिद खान की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 6 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

सुनारिया जेल के ब्लॉक 6 के बैरक नंबर 3 में सोनीपत के मदीना निवासी अंकित, कथूरा निवासी अंकित व भड़ेरी निवासी अजय तथा तेज कॉलोनी निवासी अमित काहनौर निवासी आकाश व फतेहपुरी निवासी आशीष बंद है। सोमवार रात करीब साढ़े दस और ग्यारह बजे के बीच टीवी के रिमोट को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हो गया। जिसे बैरक नंबर 3 में बंद अन्य बंदियों ने शांत कराने की कोशिश की। मगर मामला इतना बढ़ गया कि सभी में मारपीट शुरू हो गई। सभी के बीच लात घूसे चलने लगे। बैरक में बंद कुछ बंदियों ने शोर मचाया तो जेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि उप अधीक्षक साजिद खान की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि जेल में कैदियों के बीच में झगड़े होने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। वहीं हिसार में तो इसी तरह के विवाद में हत्‍या भी हो चुकी है। झज्जर जेल में तो और कुछ नहीं तो खाना खाने के लिए मिलने वाले बर्तनों को भी बंदी ह‍थियार बना लेते हैं। गिलास और प्‍लेट को फाड़कर नुकीला कर हमला कर देते हैं। पुलिस भी इस तरह के मामलों को रोकने के लिए मुस्‍तैदी दिखाती है, मगर बंदी है कि किसी ने किसी तरह से बाज नहीं आते हैं और वारदात करते रहते हैं। आरोपियों के खिलाफ वारदात के अनुसार कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular